Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

13 लोकसभा सीटों में से 10 से लड़ेगा अकाली दल और तीन से भाजपा

0
309

चंडीगढ़.पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार और बेअदबी कांड के कारण जनाधार खो चुका शिरोमणि अकाली दल आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों से टकसाली नेताओं को मैदान में उतारकर प्रदेश की राजनीति में मजबूत वापसी की तैयारी में है। तीन वरिष्ठ टकसाली नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, जिनमें खडूर साहिब से सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, डॉ. रतन सिंह अजनाला और पूर्व एसजीपीसी प्रधान सेवा सिंह सेखवां हैं। इनके जाने के बाद बचे अन्य टकसाली नेताओं के सहारे शिअद अब लोकसभा चुनाव जीतने की प्लानिंग में जुट गया है।

आनंदपुर साहिब और बठिंडा से सिटिंग एमपी पर ही दांव :आनंदपुर साहिब और बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली दल मौजूदा सांसदों पर ही दांव खेलने की तैयारी में है। आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं। इस बार भी आनंदपुर साहिब से चंदूमाजरा और बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल को ही चुनाव मैदान में उतारा जाना तय माना जा रहा है।

गुरदासपुर से सन्नी दयोल आ सकते हैं मैदान में : अमृतसर, होशियारपुर और गुरदासपुर की तीन लोकसभा सीटें भाजपा के पास हैं। होशियारपुर से भाजपा के विजय सांपला सांसद हैं। होशियारपुर से ही सांपला को टिकट मिलनी लगभग तय है, जबकि गुरदासपुर से इस बार भाजपा फिल्म एक्टर सन्नी दयोल को मैदान में उतारने की तैयारी में है। यहां से उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ जीतकर सांसद बने थे।

फिरोजपुर से सेखों दे सकते हैं कांग्रेस के घुबाया को टककर :फिरोजपुर से पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों के नाम पर शिअद विचार कर रहा है। यहां से सांसद शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। फरीदकोट से परमजीत कौर गुलशन, लुधियाना से शरणजीत ढिल्लों, जालंधर से पूर्व लोकसभा स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल और खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर के नाम पर विचार किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

distribution Lok Sabha seats in Akali Dal and BJP