Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

जीन्द के पिल्लू खेड़ा में राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव

0
498
चंडीगढ़, 10 सितंबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने  शिक्षामंत्री श्री राम बिलास शर्मा की ओर से बताया कि जिला जीन्द के पिल्लू खेड़ा में राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।
श्री धनखड़ आज यहां हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रधानाचार्य के 2170, मुख्याध्यापक के 1222, पीजीटी के 38229 और मौलिक अध्यापकों के 5548 पद स्वीकृत हैं। विभाग में मास्टर के 18761, सी एण्ड वी के 19127 तथा जेबीटीञ्चमुख्य शिक्षक  के 44269 पद स्वीकृत हैं। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटीञ्चप्राध्यापक, मौलिक मुख्याध्यापक, अध्यापक, सी एण्ड वी, मुख्य शिक्षक, जेबीटी और  जेबीटी उर्दू के लिए सामान्य श्रेणी के 48666, अनुसूचित जाति के 14305 और पिछड़ा वर्ग के 20763 पद स्वीकृत हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कुल 13784 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। इनमें से प्राध्यापक, अध्यापक, सी एण्ड वी और जेबीटी के रूप में अनुसूचित जाति वर्ग-ए के 1606, अनुसूचित जाति वर्ग-बी के 1675, सामान्य जाति के 9238, विशेष पिछड़ा वर्ग के 48, पिछड़ा वर्ग के 1217 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। 
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं चालू शैक्षणिक सत्र 2018-19 से 119 विद्यालयों में शुरू कर दी गई हैं और दूसरे चरण में अगले वर्ष से दूसरी कक्षा के लिए भी इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षा खण्ड से न्यूनतम दो विद्यालयों का चयन करते हुए 299 विद्यालयों को शीघ्र ही इसमें शामिल किया जाएगा।
एक पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गोलागढ़, भिवानी में 12वीं कक्षा के लिए विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं नियमों के पूरा होने पर शुरू कर दी जाएंगी।