Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

एनएच-5 पर बेकाबू हो खाई में गिरी कार, 2 की मौत-एक घायल

0
468

शिमला। उपमंडल कुमारसैन के अंतर्गत एनएच-5 पर सैंज के निकट अरपू में गुरुवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कोटगढ़ प्रदीप जस्सल ने दुर्घटना में मृतक युवकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए दिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर से नारकंडा की ओर जा रही कार (एचपी 63-5121) अरपू में बेकाबू होकर सड़क से नीचे सतलुज की ओर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दुर्गेश गुप्ता (32) पुत्र बालादीन गुप्ता गांव व डाकघर नारकंडा व सोनू (27) पुत्र मान सिंह गांव फराल तहसील कुमारसैन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीतू शर्मा (24) पुत्र सत विजय शर्मा गांव नारकंडा घायल हो गया। दुर्घटना में घायल हुए जीतू शर्मा को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना कुमारसैन के प्रभारी फूलचंद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कोटगढ़ प्रदीप जस्सल ने दुर्घटना में मृतक युवकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए औरघायल को 2 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

two dead and third got injured due to falling a car in the deep