पानीपत (सुनील वर्मा): इनेलो की छात्र इकाईं इनसो के जिला अध्य्क्ष राजिंदर जैलदार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व् प्रदेश अध्य्क्ष प्रदीप देसवाल से विचार विमश कर के गोवर्मेंट आईटीआई कालेज की कार्यकारणी घोषित करी । जिसमे मंजीत छोक्कर को प्रधान व् रवि शर्मा को उप प्रधान नियुक्त किया गया । इनसो के पदाधिकारी जयदेव .मनु मान .बलराज देसवाल . दीपक कादियान ने बताया की जल्द ही अन्य कालेजो की कार्यकारणी भी नियुक्त की जाएगी व् युवा इनेलो नेता देवेन्दर सिंह कादियान ने नियुक्त प्रधान व् उप प्रधान को आशिर्वाद दिया और महनत और लगन से काम करने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर अमित अंतिल अकित देसवाल .गोपाल जागड़ा .रवि चुलकाना . विकास चंदोली . राहुल कादियान .सुमित तंवर आदि मौजूद रहे ।