Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, मनगढ़ंत और “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” का अप-प्रचार करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं!!

0
122

चंडीगढ़ से अखिल भारतीय परिवार पार्टी के दीपांशु शर्मा भारतीय सलाहकार समिति सदस्य व प्रभारी नार्थईस्ट) , सतविंदर सिंह भारतीय {राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य व कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी} सदस्य भारतीय, अमनदीप शर्मा भारतीय, विशाल सैनी भारतीय, नीरज चंदेल भारतीय, मंजीत भारतीय, तरुण भारतीय, संतोष आहुजा भारतीय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि

आज बहुत ही दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि कल कुछ संस्थानों ने “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं कि
“अखिल भारतीय परिवार पार्टी” का नेता 26 जनवरी को लालक़िले पर हुए उपद्रव तथा लालक़िले पर धार्मिक झंडा फहराने में शामिल था। ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, मनगढ़ंत और “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” का अप-प्रचार करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं!!
यह सत्य है कि “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” किसानों की माँगों का पूरी तरह समर्थन करती है तथा पहले दिन से ही जो किसान धरने पर बैठे हैं उनका साथ दे रही है। “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” अपनी किसान समीति “भारतीय किसान समीति” के बैनर तले सिंघू बार्डर तथा ग़ाज़ीपुर बार्डर पर ‘मेडिकल कैंप’ लगा रही थी। साथ ही साथ “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” की महिला टीम भी धरने में पहुँचकर अपनी सेवाएँ दे रही थीं। हमारी पंजाब टीम के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के प्रभारी श्री धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी 26 जनवरी को शान्तिपूर्ण तरीक़े से किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए थे। उन्होंने Facebook पर Live आकर भी बताया था और सभी को जानकारी दी थी कि हम शान्तिपूर्ण परेड कर रहे हैं। शाम को जब लालक़िले पर “तिरंगे” के अपमान की सूचना मिली तो वे सबसे पहले इस घटना के विरोध में “तिरंगा” लेकर लालक़िले पहुँचे थे और उन्होंने कहा था कि ‘निशान साहब’ का झंडा लालक़िले पर नहीं लगाना चाहिए था। “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” ने भी अपने आधिकारिक पृष्ठ(official Facebook Page) से इस घटना पर विरोध दर्ज कराया था तथा प्रदर्शनकारियों से किसान ट्रैक्टर परेड को शान्तिपूर्ण बनाए रखने की अपील की थी।उसी दिन अखिल भारतीय परिवार पार्टी के संस्थापक माननीय “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” ने भी अपने आधिकारिक पृष्ठ (OfficialPage) से किसानों को फिर से आगाह किया था कि “ यदि तुम हिंसक हुए तो उन्हें तुम्हें हराना बहुत आसान हो जाएगा”
पर इस सब पर कोई ध्यान न देते हुए 3 फ़रवरी को Delhi Police Crime Branch SIT ने पहले तो श्री धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उनपर उपद्रव करने की झूठी धाराएँ लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। अभी यह मामला न्यायालय में है, एवं न तो दिल्ली-पुलिस की SIT ने “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” पर कोई आरोप लगाए और न ही किसी और पदाधिकारी का नाम लिया परन्तु फिर भी कुछ संस्थानों “अख़िल भारतीय परिवार पार्टी” का नाम लिया जा रहा है साथ में, पार्टी पर झूठे आरोप लगाए बल्कि पार्टी के मुखिया, पार्टी के संस्थापक “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” को भी संदिग्ध बताया जबकि घटना वाले दिन तो “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” मुम्बई में प्रवास पर थे।
“अखिल भारतीय परिवार पार्टी” इन सवालों व इन आरोपों की कड़ी निंदा करती है तथा एक राजनैतिक दल पर बेबुनियाद, झूठे आरोप लगाए तथा पार्टी के मुखिया को भी इस विवाद में घसीटे जाने की भरकस निंदा की है व प्रशासन से हरमन केस में निष्पक्ष जांच की अपील की है व पार्टी की साफ पाक छवि को खराब किये बिना इस केस की इन्वेस्टिगेशन करनी चाहिए।चंडीगढ़ से अखिल भारतीय परिवार पार्टी के दीपांशु शर्मा भारतीय सलाहकार समिति सदस्य व प्रभारी नार्थईस्ट) , सतविंदर सिंह भारतीय {राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य व कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी} सदस्य भारतीय, अमनदीप शर्मा भारतीय, विशाल सैनी भारतीय, नीरज चंदेल भारतीय, मंजीत भारतीय, तरुण भारतीय, संतोष आहुजा भारतीय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि

आज बहुत ही दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि कल कुछ संस्थानों ने “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं कि
“अखिल भारतीय परिवार पार्टी” का नेता 26 जनवरी को लालक़िले पर हुए उपद्रव तथा लालक़िले पर धार्मिक झंडा फहराने में शामिल था। ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, मनगढ़ंत और “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” का अप-प्रचार करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं!!
यह सत्य है कि “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” किसानों की माँगों का पूरी तरह समर्थन करती है तथा पहले दिन से ही जो किसान धरने पर बैठे हैं उनका साथ दे रही है। “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” अपनी किसान समीति “भारतीय किसान समीति” के बैनर तले सिंघू बार्डर तथा ग़ाज़ीपुर बार्डर पर ‘मेडिकल कैंप’ लगा रही थी। साथ ही साथ “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” की महिला टीम भी धरने में पहुँचकर अपनी सेवाएँ दे रही थीं। हमारी पंजाब टीम के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के प्रभारी श्री धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी 26 जनवरी को शान्तिपूर्ण तरीक़े से किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए थे। उन्होंने Facebook पर Live आकर भी बताया था और सभी को जानकारी दी थी कि हम शान्तिपूर्ण परेड कर रहे हैं। शाम को जब लालक़िले पर “तिरंगे” के अपमान की सूचना मिली तो वे सबसे पहले इस घटना के विरोध में “तिरंगा” लेकर लालक़िले पहुँचे थे और उन्होंने कहा था कि ‘निशान साहब’ का झंडा लालक़िले पर नहीं लगाना चाहिए था। “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” ने भी अपने आधिकारिक पृष्ठ(official Facebook Page) से इस घटना पर विरोध दर्ज कराया था तथा प्रदर्शनकारियों से किसान ट्रैक्टर परेड को शान्तिपूर्ण बनाए रखने की अपील की थी।उसी दिन अखिल भारतीय परिवार पार्टी के संस्थापक माननीय “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” ने भी अपने आधिकारिक पृष्ठ (OfficialPage) से किसानों को फिर से आगाह किया था कि “ यदि तुम हिंसक हुए तो उन्हें तुम्हें हराना बहुत आसान हो जाएगा”
पर इस सब पर कोई ध्यान न देते हुए 3 फ़रवरी को Delhi Police Crime Branch SIT ने पहले तो श्री धर्मेंद्र सिंह हरमन भारतीय जी को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उनपर उपद्रव करने की झूठी धाराएँ लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। अभी यह मामला न्यायालय में है, एवं न तो दिल्ली-पुलिस की SIT ने “अखिल भारतीय परिवार पार्टी” पर कोई आरोप लगाए और न ही किसी और पदाधिकारी का नाम लिया परन्तु फिर भी कुछ संस्थानों “अख़िल भारतीय परिवार पार्टी” का नाम लिया जा रहा है साथ में, पार्टी पर झूठे आरोप लगाए बल्कि पार्टी के मुखिया, पार्टी के संस्थापक “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” को भी संदिग्ध बताया जबकि घटना वाले दिन तो “श्री शाहनवाज़ चौधरी भारतीय जी” मुम्बई में प्रवास पर थे।
“अखिल भारतीय परिवार पार्टी” इन सवालों व इन आरोपों की कड़ी निंदा करती है तथा एक राजनैतिक दल पर बेबुनियाद, झूठे आरोप लगाए तथा पार्टी के मुखिया को भी इस विवाद में घसीटे जाने की भरकस निंदा की है व प्रशासन से हरमन केस में निष्पक्ष जांच की अपील की है व पार्टी की साफ पाक छवि को खराब किये बिना इस केस की इन्वेस्टिगेशन करनी चाहिए।