Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Aamir Khan Brother Faisal Khan Photo Viral Fans Don’t Recognize Him : कभी घर से भाग गया था आमिर खान का भाई फैजल, अब कर रहा बॉलीवुड में कमबैक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में पहचानना भी हो रहा मुश्किल, यूजर्स बोले- ‘ये आमिर है या उसका हमशक्ल’

0
1080

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) का छोटा फैजल खान (Faisal Khan) बॉलीवुड में फिल्म फैक्ट्री (Factory) से कमबैक कर रहा है। इतना ही नहीं अब वे सिंगर भी बन गए हैं। फैजल की एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। यूजर्स उन्हें फैजल नहीं बल्कि आमिर समझ रहे हैं। और इसी कश्मकश में यूजर्स आपस में भीड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- 'ये तो आमिर खान का हमशक्ल है'। आपको बता दें कि फैजल एक दिन बिना बताए घर से भाग गए थे। और खुद ही कुछ दिन बाद वापस लौट आए थे। सिंगर भी बने फैजल…

– 'फैक्ट्री' से आपसी कर रहे फैजल ने फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि गाना भी गाया है। एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए फैजल ने बताया – 'फैक्ट्री मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये मेरे लिए शॉकिंग था जब डायरेक्टर शारिक मिन्हाज ने मुझसे कहा कि गाना भी मुझे ही गाना चाहिए।

– बता दें किफैजल घर से भागने के बाद कुछ दिनों बाद लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था।

– फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस दौरान फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। दरअसल, इंडस्ट्री में सफलता न मिलने के कारण फैजल मेंटली डिस्टर्ब हो गए थे।

आमिर पर लगाया था प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप
फैजल ने आमिर पर उनकी संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। इसी बीच मीडिया में ये भी खबर आई थी कि आमिर खान और उनके पिता ताहिर हुसैन के बीच फैजल को लेकर भी विवाद हुआ था। दोनों के बीच विवाद इस बात का था कि आखिर फैजल को अपने साथ कौन रखेगा। हालांकि, बाद में कोर्ट ने मानसिक रूप ने बीमार फैजल की कस्टडी पिता को सौंपी थी।

इस बीमारी से जूझ रहे थे फैजल
बता दें कि फैजल खान को सीजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी थी। संपत्ति और बीमारी के चलते आमिर और फैजल के बीच मनमुटाव हो गया था। एक इंटरव्यू में फैजल ने कहा था कि वो आमिर से बहुत डरते हैं। हालांकि, बाद में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आमिर के साथ उनके रिश्ते ठीक हो गए हैं।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ने शुरू किया था करियर
फैजल खान ने 1969 में आई फिल्म 'प्यार का मौसम' में शशि कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था। 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में भी वे नजर आए थे। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' (2000) में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन भाई की तरह वे इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करने में सफल नहीं सके। धीरे-धीरे फैजल को फिल्में मिलना बंद हो गई और इंडस्ट्री ने उन्हें भुला दिया।

इन फिल्मों में किया काम
फैजल ने 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'मदहोश' (1994), 'काबू' (2002), 'बॉर्डर हिन्दुस्तान की' (2003), 'बस्ती' (2003), 'चांद बुझ गया' (2005) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aamir Khan Brother Faisal Khan Photo Viral On Social Media, Faisal Khan Photo Viral On Social Media,Fans Don’t Recognize Faisal Khan