चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। दिलबाग सहोता और गुरलेज़ अख्तर अब दोनों इकठे टल्लियाँ गाना लेके आये हैं। दिलबाग सहोता ने गीत के बोल खुद लिखे हैं । सोल रॉकर्स ने गीत का म्यूजिक बनाया हैऔर गीत का वीडियो जेसी धनोआ ने निर्देशन कीया है। गाने को अरसरा म्यूजिक के लेबल के तहत रिलीज़ कीया गया है और पूरा प्रोजेक्ट सुखजिंदर ब‘चू द्वारा प्रोडूसकिया गया है। गाने को टोरंटो और चंडीगढ़ में शूट किया गया है।गीत की रिलीज़ पर बोलते हुए दिलबाग सहोता ने कहा -मैं इस गीत के रिलीज़ होने सेबहुत उत्साहित और खुश हूँ क्योंकि मैंने पहली बार गुरलेज़ अख्तर के साथ काम किया है। टल्लियाँ गीत संगीत इंडस्ट्री में लहरें पैदा करेगा और दर्शकों को यह गीत पसंद आयेगा। गीत के निर्देशक जेसी धनोआ ने कहा, मुझे यह पसंद है जब मुझे उन कॉन्सेप्ट परकाम करने को मिलता है जो गाने पे फिट होते हैं जैसे ञ्चटल्लियाँञ्च। इस गीत के बोल बहुत दिलचस्प है। दिलबाग सहोता और गुरलेज़ अकतर की दमदार जोड़ी और उनकी आवाज इस गीत को और भी दिलचस्प बनाती है। हम बस यही कामना करते हैं कि लोग इस ट्रैक को पसंदकरेंगे।प्रोजेक्ट के निर्माता सुखजिंदर ब‘चू ने कहा अरसारा म्यूजिक में हम मात्रा से अधिक गुणवत्ता में विश्वास करते हैं और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम जो संगीत बनाते हैं।वह उचतम गुणवत्ता का हो। अगर आप उच्चतम गुणवत्ता का संगीत चाहते हैं तो आपको ऐसेकलाकारों की जरूरत होती है जो दिल से काम करे ।टल्लियाँ गाना अरसार म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब पर सुना जा सकता है।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020