Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा राजभवन से पंचकूला तक बाइक रैली:75 राइडर्स हुए शामिल; 30 लेडी बाइकर्स ने भी आजादी के  75वें अमृत महोत्सव के तहत दिया अखंड भारत का संदेश

0
203
हरियाणा राजभवन से पंचकूला तक बाइक रैली:75 राइडर्स हुए शामिल; 30 लेडी बाइकर्स ने भी आजादी के  75वें अमृत महोत्सव के तहत दिया अखंड भारत का संदेश
हरियाणा रेडक्रॅास व परिवर्तन एनजीओ की ओर से रविवार को  एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह हरियाणा राजभवन से लेकर पंचकूला तक निकाली गयी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने  हरियाणा राज भवन  से हरी झंडी दिखा कर बाइकर्स को रवाना किया । चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों से होकर होंडा बिग विंग होती हुई यह रैली ब्रिलिएन्स स्कूल सेक्टर 12  पंचकूला  पहुंची, जहां  पंचकूला के डीसी ने राइडर्स का  स्वागत किया ।
विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा हमारा देश सर्वोपरि है सभी को भेदभाव से हटकर व निस्वार्थ होकर  देश की अखंडता व विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष रेणुका शर्मा ने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हमारे एनजीओ परिर्वतन की 13 अप्रैल को चौथा स्थापना दिवस था। इसलिए दोनों उत्सवों पर बाइक रैली निकाली जा रही है। हमारा एनजीओ रैली के माध्यम से अखंड भारत का एक संदेश देना चाहता है कि सभी को देश हित में कार्यरत रहना चाहिए।
पंचकूला के डीसी महावीर कौशिक ने सभी राइडर्स का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देशप्रेम का अलख जगाने को निकाली गई रैली के लिए एन जी ओ  परिवर्तन का आभार जताया।

 

Bike Rally from Haryana Raj Bhavan to Panchkula: 75 riders participated including 30 female Bikers also gave the message of Akhand Bharat under the 75th Ajadi ka Amrit Mahotsav

A bike rally was organised by Haryana Red Cross and Parivartan NGO on Sunday. It started from Haryana Raj Bhavan to Panchkula. Haryana Vidhan Sabha Speaker Gian Chand Gupta flagged off bikers from Haryana Raj Bhawan. Rally went  through various sectors of Chandigarh , stopped at Honda Big wing before culminating at   Brilliance School Sector 12 Panchkula, where the DC of Panchkula welcomed the riders.

Assembly Speaker Gian Chand Gupta said that our country is paramount, everyone should strive for the integrity and development of the country without discrimination and being selfless.

President of Parivartan NGO Renuka Sharma said that  the rally is to mark two occasions including  75th Azadi ka Amrit Mahotsav  is being celebrated along with  The fourth foundation day of our NGO Parivartan   . Our NGO wants to give a message of Akhand Bharat through rally that everyone should work in the interest of the country.