Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

यमन में खिलाड़ियों की हत्या हुई, किडनैप किए गए, फिर भी टीम ने पहली बार किया क्वालिफाई

0
152

सना (यमन). यह कहानी यमन फुटबॉल टीम की स्पोर्ट्स स्पिरिट, उसके संघर्ष से निकली सकारात्मकता और सफलता को बताती है। यमन में पिछले चार साल से गृहयुद्ध चल रहा है। इसके बावजूद टीम ने एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया। वह भी तब, जब उसके कुछ खिलाड़ियों की हत्या कर दी गई। कुछ किडनैप किए गए। उनके पास खेलने के लिए स्टेडियम तक नहीं था। टीम को 2018 में तीन इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।

  1. खिलाड़ियों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है, इसलिए उन्हें टैक्सी और बस चलानी पड़ती है। कुछ खिलाड़ी किराने की दुकान में काम करते हैं। यमन की टीम पहली बार एएफसी कप में खेली। यह मौजूदा माहाैल में इस देश के लिए सबसे सकारात्मक बात है, क्योंकि पिछले चार साल से यमन की घरेलू लीग नहीं खेली गई है।

  2. टीम ने अरब देशों के बीच 1970 से खेले जाने वाले गल्फ कप में अब तक कोई मैच नहीं जीता है। क्लब आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं। कई क्लब के पास स्टाफ और खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे नहीं है।

  3. यमन एएफसी एशियन कप में खेलने वाली सबसे निचली रैंक (135) वाली टीम है। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन, वहां की मीडिया इसे ‘सम्मानजनक हार’ कह रही है, क्योंकि ऐसे माहौल में यमन का एशिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

  4. टीम के कई खिलाड़ियों को अपने फुटबॉल के सपने को पूरा करने और परिवार पालने के लिए छोटे-मोटे काम करने पड़ते हैं। यमन टीम के गोलकीपर मोहम्मद आयश और शुकरी अल दहिया तेल कंपनी में काम करते हैं। सुलेमान हजम सड़कों पर आलू बेचते हैं। कुछ खिलाड़ी टैक्सी, बस और मोटर साइकल ड्राइवर हैं। कुछ अपने परिवार पर निर्भर हैं।

    • कुछ खिलाड़ी बस और टैक्सी चलाते हैं, तो कुछ किराने की दुकान में भी काम करते हैं
    • 4 साल में 84 हजार लोग मारे गए, यूएन ने इसे सबसे बड़ा मानवीय संकट बताया
    • 2015 से अब तक 32 लाख लोग बेघर हो चुके, इनमें 76% महिलाएं और बच्चे हैं
    • 85 हजार बच्चे (5 साल से कम उम्र के) कुपोषण का शिकार हुए
    • 84 हजार बच्चों की मौत भुखमरी से हुई (सेव द चिल्ड्रन की रिपोर्ट)
    • 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा लोगों पर अकाल का खतरा, यह 100 साल में सबसे खराब है
    • खाने की चीजों के दाम 98% तक और फ्यूल के दाम 110% तक बढ़े
    • 55% लोगों की पहुंच पीने के साफ पानी और जरूरी हाईजीन तक नहीं है
  5. युद्ध के दौरान कुछ खिलाड़ी सरकार के पक्ष में हो गए। सरकार विरोधी हाैती विद्रोहियों ने अली घराबा, अब्दुल्ला एरेफ और अब्दुल्ला अल बेजाज की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। एक खिलाड़ी क्वालिफिकेशन मुकाबला खेलकर घर लौट रहा था, तब उसे किडनैप कर लिया गया। उसे 48 घंटे बाद छोड़ा गया। इसलिए जब खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग के लिए जाते हैं तो सुरक्षा के लिए उन्हें ट्रांसपोर्ट ट्रक में ले जाया जाता है। ताकि उन्हें कोई पहचान न सके।

  6. हाैती विद्रोहियों ने देश के कई स्टेडियमों को भी तोड़ दिया। उन पर कब्जा कर लिया था और उन्हें अपना बेस बना लिया था। देश के 70 फीसदी स्टेडियम टूट चुके हैं। इसके बाद यमन टीम ने कुछ महीने कतर में भी प्रैक्टिस की थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      गल्फ कप 2017 में यमन की राष्ट्रीय टीम।
      रूस वर्ल्ड कप 2018 में पुर्तगाल-ईरान के मैच में ईरान समर्थक यमन में चल रहे युद्ध के खिलाफ पोस्टर लेकर पहुंचे।
      हाैती विद्रोहियों ने देश के लगभग 70% स्टेडियम्स को तोड़कर अपना बेस कैंप बनाया लिया।