Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार चौथे मैच में हराया, 59 रन से जीत दर्ज की; कोहली का शतक

0
129

  • भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए, कोहली ने 120 और श्रेयस अय्यर ने 71 रन की पारी खेली
  • बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य मिला
  • वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हो गई, इविन लेविस ने 65 रन बनाए
  • तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा

Dainik Bhaskar

Aug 12, 2019, 04:11 AM IST

खेल डेस्क. भारत ने रविवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से हरा दिया। विंडीज के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसे पिछली बार 2018 में पुणे के ग्राउंड पर मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 वनडे की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने करियर का 42वां शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर विंडीज को 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य दिया गया। उसके लिए इविन लुईस ने 65 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए।

कोहली-श्रेयस ने शतकीय साझेदारी की

कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अय्यर ने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 71 रन बनाकर आउट हुए।कोहली ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की थी।

विराट कोहली

कोहली ने विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

कोहली विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अपनी पारी में 19वां रन बनाते ही उन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मियांदाद ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। कोहली ने 34 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

ऋषभ पंत 35 गेंद पर 20 रन ही बना सके

शिखर धवन 2 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। रोहित शर्मा 34 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। रोस्टन चेज की गेंद पर निकोलस पूरन ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 35 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केदार जाधव 16 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने 1 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 16 और मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 3 विकेट लिए।

लुईस ने भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया

लुईस ने भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया। कुलदीप की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लिया। निकोलस पूरन 42 और रोस्टन चेज 18 रन बनाकर आउट हुए। कार्लोस ब्रैथवेट (0) को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। भुवनेश्वर ने केमार रोच (0) को बोल्ड कर दिया। कप्तान जेसन होल्डर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रिस गेल 11 और शाई होप 5 रन बनाकर आउट हुए। शिमरॉन हेटमायर ने 18 रन बनाए।

क्रिस गेल

गेल वनडे में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

गेल ने अपना 300वां वनडे खेला। उन्होंने 297 वनडे वेस्टइंडीज और 3 वनडे आईसीसी एकादश के लिए खेले हैं। विंडीज की ओर से खेलते हुए गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा के 10348 रन को पीछे छोड़ दिया। गेल के 10353 रन हो गए।

बल्लेबाज मैच रन
क्रिस गेल 297 10353
ब्रायन लारा 295 10348
शिवनारायण चंद्रपॉल 268 8778
डेसमंड हेन्स 238 8648
विवियन रिचर्डस 187 6721

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
शिखर धवन एलबीडब्ल्यू बो. कॉटरेल 2 3 0 0
रोहित शर्मा कै. पूरन बो. रोस्टन चेज 18 34 2 0
विराट कोहली कै. रोच बो. ब्रैथवेट 120 125 14 1
ऋषभ पंत बो. ब्रैथवेट 20 35 2 0
श्रेयस अय्यर बो. होल्डर 71 68 5 1
केदार जाधव रनआउट (लुईस/कॉटरेल) 16 14 2 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 16 16 1 0
भुवनेश्वर कुमार कै. रोच बो. ब्रैथवेट 1 2 0 0
मोहम्मद शमी नाबाद 3 5 0 0

रन : 279/7, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 12.

विकेट पतन : 2/1, 76/2, 101/3, 226/4, 250/5, 258/6, 262/7.

गेंदबाजी : शेल्डन कॉटरेल: 10-0-49-1, केमार रोच: 7-0-54-0, जेसन होल्डर: 9-0-53-1, ओशेन थॉमस: 4-0-32-0, रोस्टन चेज: 10-1-37-1, कार्लोस ब्रैथवेट: 10-0-53-3.

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रिस गेल एलबीडब्ल्यू बो. भुवनेश्वर 11 24 1 0
इविन लुईस कै. कोहली बो. कुलदीप 65 80 8 1
शाई होप बो. खलील अहमद 5 10 0 0
शिमरॉन हेटमायर कै. कोहली बो. कुलदीप 18 20 2 0
निकोलस पूरन कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 42 52 4 1
रोस्टन चेज कै. एंड बो. भुवनेश्वर 18 23 4 1
जेसन होल्डर नाबाद 13 19 0 0
कार्लोस ब्रैथवेट कै. शमी बो. जडेजा 0 3 0 0
केमार रोच बो. भुवनेश्वर 0 3 0 0

शेल्डन कॉटरेल कै. जडेजा बो. शमी

17 18 2 1
ओशेन थॉमस एलबीडब्ल्यू बो. शमी 0 1 0 0

रन : 210/10, ओवर : 42, एक्स्ट्रा: 21.

विकेट पतन : 45/1, 52/2, 92/3, 148/4, 179/5, 179/6, 180/7, 209/9, 210/10.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 8-0-31-4, मोहम्मद शमी: 8-0-39-2, खलील अहमद: 7-0-32-1, कुलदीप यादव: 10-0-59-2, केदार जाधव: 5-0-25-0, रविंद्र जडेजा: 4-0-15-1.

DBApp