Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बेवरेज इंडस्ट्री स्टार्ट अप सुग्लिक ग्लोबल का अनावरण, पहला ब्रांड स्कैम बीयर लॉन्च

0
200

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। 25 साल से दोस्ती की डोर में बंधे चार मित्र, संजय लाम्बा, परमजीत सिंह, बलजिंदर कश्यप और अमरदीप सिंह, जिनके पास पेय पदार्थों और लिकर इंडस्ट्री में काम करने का एक समृद्ध और लंबा अनुभव है, ने मिलकर एक अद्वितीय बेवरेज इंडस्ट्री स्टार्ट अप सुग्लिक ग्लोबल की शुरुआत की है। औपचारिक रूप से कंपनी का अनावरण करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी और इस कार्यक्रम में सुग्लिक के पहले पेय ब्रांड – स्कैम को शोकेस किया गया, जो एक स्ट्रॉन्ग बीयर है। अनूठे नाम वाले इस ब्रांड ने प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों के वर्चस्व वाले उद्योग में खुद के लिए एक जगह बनायी है और दूसरों के लिए स्तर ऊंचा कर दिया है।सुग्लिक ग्लोबल के चेयरमैन संजय लांबा ने डिजाइन फिलॉसफी के बारे में बताया, इस पेय की कैन का डिजाइन खूबसूरत है। एक चमकदार लाल घेरे में लिखा स्कैम शब्द प्रोडक्ट में जान फूंकता है। यह इस तरह से छपा है कि कैन पर अलग से लिखा हुआ सा प्रतीत होता है। यह विद्रोह करने वालों का प्रतीक है, यथास्थिति के खिलाफ जाने वाले लोग और अपने खुद के नियम बनाने वाले। युवा पीढ़ी के ये लोग अपने हाथों पर रिस्टबैंड और बांहों पर टैटू के साथ एकजुट हैं, हाथों में कैन पकड़े हुए और सितारों की ओर ध्यान लगाये हुए। परमजीत सिंह, डायरेक्टर ने कहा, हमने एक प्रीमियम सिगमेंट उत्पाद लॉन्च किया है और स्कैम का अनूठा स्वाद जर्मन ब्रियूर्स की मदद से तैयार किया गया है। इम्पोर्टेड जौ से इसमें स्मूदनेस और ताजगी सुनिश्चित होती है। जहां तक क्वालिटी और स्वाद की बात है, तो हमारा उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों जैसा है। उत्पादन क्षमता को आउटसोर्स किया गया है और पेय की उपलब्धता की समस्या नहीं बनेगी। कंपनी की योजना 2-3 सप्ताह के समय में 330 मिली और 650 मिली के आकार में बोतलें लॉन्च करने की है। ब्रांड को पंजाब और हरियाणा राज्यों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अगले 2 हफ्तों में चंडीगढ़, यूपी और दिल्ली में इसे लॉन्च किया जाएगा।बलजिंदर कश्यप, डायरेक्टर, सुग्लिक ग्लोबल ने कहा, स्कैम की टैगलाइन है ड्रिंक इट, डॉन्ट डू इट। यह जिज्ञासा और सकारात्मकता के साथ-साथ ईमानदारी की फिलॉसफी का प्रतीक है। यह कुछ भी छुपाता नहीं है और जोरदार तरीके से सभी के सामने आता है। अमरदीप सिंह, डायरेक्टर, सुग्लिक ग्लोबल ने कहा, हम शुरू में जिन राज्यों को लक्षित कर रहे हैं, वहां आपूर्ति कम है और मांग हमेशा बनी रहती है। बढिय़ा क्वालिटी के प्रोडक्ट के लिए उपभोक्ता हमेशा मिल जाते हंै। हमारी पहली प्राथमिकता अपने लक्षित ग्राहकको से जुडऩा और मांग व आपूर्ति के बीच की खाई को पाटना है। बाजार हिस्सेदारी सिर्फ एक संख्या है। हम वैल्यू को महत्व देते हैं, सिर्फ मात्रा को नहीं। उत्तर भारतीय राज्यों में बीयर की खपत से संबंधित कुछ दिलचस्प आंकड़े भी साझा किए। जहां पंजाब में प्रतिवर्ष 40 लाख केस की खपत होती है, वहीं हरियाणा में हर साल 100 केस की खपत होती है। चंडीगढ़ प्रतिवर्ष 12 लाख केस के साथ बढ़त बनाये हुए है। दिल्ली में हर साल 150 लाख केस और हिमाचल में सालाना 12 लाख केस खप जाते हैं। ये राज्य प्रति वर्ष लगभग 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं।लाम्बा ने आगे कहा, हम नये पैक, नई कैटेगरीज और भरोसे की वितरण प्रणाली के बलबूते दो साल के अंदर ही परे देश में इस ब्रांड का विस्तार होते देखना चाहते हैं। ईमानदार रहो, स्कैम मत करो, स्कैम पियो।