Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पंजाब में आरपीएफ कर्मी समेत दो की मौत, 22 लोग कोरोना पॉजिटिव

0
137
  • किलर कोरोना: चंडीगढ़ 300 के करीब, 7 नए केस समेत आंकड़ा 289 पर पहुंचा
  • अमृतसर में 60 साल की महिला व लुधियाना में जालंधर के कोरोना योद्धा की मौत

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 06:30 AM IST

चंडीगढ़. ट्राईसिटी में वीरवार को 12 नए केस आए। इनमें 7 चंडीगढ़, 4 मोहाली और एक पंचकूला का है। मोहाली में जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें एक एनआरआई है व तीन लोग मुंबई व दिल्ली से फ्लाइट में यहां पहुंचे थे। इस तरह ट्राईसिटी में आंकड़ा 426 पहुंच गया है। चंडीगढ़ के 289 केस हैं। वहीं पंजाब में कोरोना योद्धा समेत 2 की माैत हाे गई। 7 दिन की बच्ची समेत 22 लोग पॉजिटिव पाए गए। मरने वालाें का आंकड़ा 48 और कुल संक्रमित 2283 हाे गए हैं। वीरवार को जालंधर के करोल बाग निवासी आरपीएफ जवान पवन कुमार (49) ने लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। लुधियाना में अब तक 53 जवान पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 47 डिस्चार्ज हो चुके हैं। उधर, संगरूर में 7 दिन की बच्ची समेत 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों मरीज मलेरकोटला से हैं। जानकारी के अनुसार 25 मई को पॉजिटिव पाई आशा वर्कर ने गर्भवती महिला की डिलीवरी में साथ दिया था। आशा वर्कर की बेटी (19) भी पॉजिटिव आई है। होशियारपुर में जिन 4  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे सभी गांव नगली जलालपुर के एक ही परिवार के सदस्य हैं। 

संगरूर में 7 दिन की पॉजिटिव बेटी के साथ रहेगी मां
विभाग के अनुसार बच्ची की मां पॉजिटिव नहीं है। लेकिन बच्ची की देखभाल व फीडिंग के लिए मां को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। मां और बच्ची दोनों का ख्याल रखेंगे।
हरियाणा में  एक दिन में 116 नए मरीज मिले, 1 मौत 

हरियाणा में कोरोनावायरस के वीरवार को एक दिन में 116 नए मरीज सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक मरीज की मौत भी हुई है। सबसे बुरी स्थिति गुड़गांव की है। यहां 68 नए केस आने के साथ एक मरीज की मौत भी हो गई। गुड़गांव रेड जोन के किनारे पर आ गया है। रेड जोन के लिए केंद्र के 6 पैरामीटर में यहां दो पूरे हो चुके हैं। जिसमें 200 से ज्यादा मरीज एक्टिव होना और डबलिंग रेट करीब 14 दिन पर पहुंचना शामिल है। बाकी चार में दो पैरामीटर के करीब पहुंच गया है।

ऐसे में रेड जोन में आने पर यहां दी गई रियायतों पर प्रतिबंध लग सकता है। गुड़गांव व फरीदाबाद में लगातार केसों के मिलने के बाद डीजी हेल्थ सूरजभान कंबोज भी मुख्यालय छोड़कर गुड़गांव पहुंच गए हैं। वे शुक्रवार को फरीदाबाद में भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इन दोनों जिलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक चिंतित है। क्योंकि यहां केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या 1511 हो गई है।

हिमाचल: 3 पॉजिटिव आने से काेराेना के 200 सक्रिय मरीज

हिमाचल में काेराेना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़ कर 200 हाे गए हैं, जबकि काेराेना संक्रमण के मरीजाें का आंकड़ा 276 के पास पहुंच गया है। इनमें से 67 मरीज ठीक हाे चुके हैं और पांच लाेगाें की काेराेना संक्रमण से माैत हाे चुकी है। वीरवार काे प्रदेश में काेराेना संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में ये तीन नए मामले पॉजिटिव आए है। बद्दी के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में लिए गए सैंपल के बाद मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, यह दोनों दिल्ली से आए थे जो कि रामशहर के रहने वाले है। वहीं भुड्ड के समीप रहने वाली प्रवासी महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, इसका बीते दिनों रैंडम सैंपल लिया गया था।