Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

निहंगों के हमले में हाथ कटने के बाद भी एएसआई हरजीत ने बेटे से कहा- मैं ठीक होकर आऊंगा, तू हाॅस्पिटल नहीं आना

0
140

  • पटियाला सनौर रोड पर सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास दिखाने को कहा तो कथित निहंगों ने एएसआई का हाथ काट दिया था
  • घटना के बाद एएसआई हरजीत सिंह से सीएम अमरिंदर सिंह ने बातचीत कर उन्हें सहयोग का विश्वास दिया

दैनिक भास्कर

Apr 14, 2020, 07:13 AM IST

पटियाला. (वरिंदर सैणी) रविवार को पटियाला सनौर रोड पर सब्जी मंडी में कथित निहंगों द्वारा एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट देने के बाद उसे स्कूटी पर बिठाकर राजिंदरा अस्पताल लाया गया। यहां से उसे ठीक 8 बजकर 20 मिनट पर एंबुलेंस में डालकर पीजीआई रेफर किया गया। एंबुलेंस में उसके साथ सदर थाने के थानेदार सरबजीत सिंह और सिपाही संदीप की ड्यूटी लगाई। सरबजीत और संदीप ने बताया कि एंबुलेंस में बेटे का फोन आया तो जल्दबाजी में फोन उठाने को कटे हाथ वाली बाजू ही उठा ली थी। ऑपरेशन होने तक हौसला नहीं छोड़ा।  

सरबजीत ने बताया, ‘हम 8 बजकर 20 मिनट पर पटियाला से निकले। राजपुरा पहुंचने से पहले एएसआई हरजीत के बेटे का फोन 2 बार आया। मैंने नहीं उठाया। तीसरी बार फोन बजा तो मैं पूछा कि बात करोगे? हरजीत ने तुरंत अपना वही बाजू फोन पकड़ने को उठाया जो हाथ कट चुका था। चंद सेकेंड में गलती समझ उसने दूसरे हाथ से मोबाइल पकड़ा, उधर से बेटा शायद पिता की फिक्र में रो रहा था, इधर से हरजीत बोला- रो न, मैं ठीक हां। तुसीं पीजीआई न आइयो, मैं बिल्कुल ठीक होके ही घर वापस आवांगा’

एसपी ने कहा- तू बहादुर ए, घबरा न..ठीक हो जाएगा

सरबजीत ने बताया, ‘इतना कहकर शायद हरजीत से आगे बात नहीं हुई और उसने फोन काट दिया। बनूड़ पहुंचने वाले थे तो हरजीत ने एसपी केसर सिंह को फोन मिलाने को कहा। मैंने फोन मिलाकर उसे दिया, हरजीत सिंह फतेह बुलाने के बाद उन्हें सारा मामला बताया तो उधर से एसपी केसर सिंह ने हल्लाशेरी देते हुए कहा कि तू बहादुर ए, घबरा न..ठीक हो जाएगा। पीजीआई में हरजीत ने डॉक्टरों को इलाज करने को कहा। ऑप्रेशन होने तक हौसला नहीं छोड़ा, शायद इसी लिए शाम साढ़े 5 बजे ऑप्रेशन के बाद डॉक्टरों ने मुझे बाहर आकर बताया कि ऑप्रेशन सफल हो गया और हरजीत अब बिल्कुल ठीक है। 

कैप्टन ने वीडियो कॉल कर एएसआई से की बात

एएसआई हरजीत सिंह से सीएम अमरिंदर सिंह ने बातचीत कर उन्हें पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। सर्जरी सफल होने पर खुशी जताई और कहा कि राज्य को उन पर गर्व है।