Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 91 लाख 50 हजार ठगे, दो भाई व पिता समेत 8 पर केस दर्ज

0
463

करनाल.आईईएलटीसी की पढ़ाई करवाने वाले शहर के एक सेंटर से 5 व्यक्तियों और 2 बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर 91 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मुगल कैनाल पर साइन ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनी की शिकायत पर आरोपी प्रगट सिंह, इनके बड़े बेटे अवतार सिंह, छोटे बेटे व सहयोगी कुलविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, मनप्रीत सिंह, बब्बू, राजबीर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मुगल कैनाल पर साइन ओवरसीज की मैनेजिंग डायरेक्टर रजनी ने बताया कि वह रजिस्टर्ड शिक्षा संस्थान चलाती है। इसमें बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए आईईएलटीएस की परीक्षा की तैयारी की जाती है। मई 2018 में आरोपी प्रगट सिंह वासी गांव जोगानंद, बीबीवाला जिला बठिंडा उसके सेंटर पर आए।

आरोपी कहने लगा कि उसका लड़का अवतार सिंह मलेसिया में है, जो परजाना वर्ल्ड वाइड ग्रुप कंपनी का सदस्य हैं। हम कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीसा लगवाकर बच्चों को काम करने के लिए वहां भेजते हैं। उसकी बातों में आकर गुरकीरत सिंह वासी गांव सिंघड़ा, साहब सिंह व उसकी पत्नी अकविंदर कौर, गुरनूर, नमजोत सभी वासी गांव नवलीपार, राजकमल राणा व सौरभ राणा वासी कुरुक्षेत्र को ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार किया। इन व्यक्तियों में से मैंने वर्क वीसा पर कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया में जाने की बात की।

बातचीत के अनुसार उसने साहब सिंह, उसकी पत्नी, दोनों बच्चों और गुरकीरत सिंह के पासपोर्ट ले लिए। इसके बाद 23 जून को उसने आरोपी प्रगट सिंह व कुलविंदर सिंह को ऑस्ट्रेलिया वाले बच्चे के पासपोर्ट दिए। पंचायत में आरोपी प्रगट सिंह ने 16 अक्टूबर को लिखकर दिया था कि अगर वह उक्त लोगों को विदेश नहीं भेज सका तो उसके खिलाफ 91 लाख 50 हजार रुपए वापस न किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

cases Filed brothers and father for fraud