नई दिल्ली,मोतीनगर, हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरी दिल्ली में भी दिल्ली सरकार की तरफ से छठ महापर्व की तैयारियां बड़े जोर शोर से की गई।इस वर्ष पूर्वांचल के लोगों में छठ पूजा को लेकर ज्यादा उत्साह था।पूरी दिल्ली में दिल्ली सरकार की ओर से 1100 स्थानों पर छठ घाटों का निर्माण कराया गया। हमारे संवाददाता ने मोतीनगर विधानसभा में छठ पर्व की तैयारियों का जायज़ा अलग अलग घाटों पर जाकर लिया।दिल्ली प्रदेश आप ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव सन्दीप भारद्वाज ने हमारे सनवांदाता को बताया कि मोतीनगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल जी छठ महापर्व की तैयारियों में पिछले एक सप्ताह से ही लगे हुए हैं और पूरी विधानसभा में 15 घाट हैं जिन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजन किया जाता है।पिछले दो सालों के दौरान कॅरोना महामारी के चलते पूरे भारत में एहतियात को बरतते हुए सभी त्यौहार सादगी से ही मनाए गए थे।इस बार दिल्ली सरकार ने भी छठ महापर्व मनाने का बजट भी इस वर्ष बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया गया।
मोतीनगर विधानसभा में वार्ड 90 और वार्ड 91 रमेश नगर के आठ घाटों की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस बार भी सन्दीप भारद्वाज ने निभाई। भारद्वाज जी ने बताया कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि विधायक जी यह कार्य करने का जिम्मा मुझे सौंपते हैं,और मैं यह कार्य पूरी टीम के साथ करता हूँ जिसमें हरभजन सिंह,अजय कोहली,पाठक आर्य,दीपक मेहरा,अमरजीत सिंह सोढ़ी, चौधरी,किशोरी लाल,नौशाद अली,वासुदेव,नवनीत,मुकेश,कृष्णा,माया ,संजीव,गौरी शंकर,हुसैन रंजन राय व गुड्डू,तरुण सच्चर आदि साथियों का विशेष सहयोग रहता है,जिससे यह जिम्मेदारीपूर्ण कार्य सम्पन्न हो पाता है।इस कार्य को करने के लिए दीवाली के अगले दिन से ही सभी साथी जुट जाते हैं जिसमे घाटों की खुदाई से लेकर टेंट,लाइट,साउंड,सजावट की सारी व्यवस्था जोकि DM आफिस की तरफ से की जाती है उसमें विधायक शिवचरण गोयल जी की पूरी टीम सहयोग करती है जिससे ईश्वर की कृपा से छठी मैया का पर्व निर्विघ्न सम्पन्न हो जाता है।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020