चण्डीगढ़

15 जुलाई 2017

दिव्या आज़ाद

कालोनी नंबर चार में ब्लॉक ई में एक दीवार पर पाकिस्तानी ब्लॉक लिखे जाने की चण्डीगढ़ कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। तिवारी ने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को हिन्दुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तान का गुणगान करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ शहर बुद्धिजीवियों का शहर है यहां अमीर गरीब सभी एक बराबर हैं।
शरारती तत्वों द्वारा यह कारस्तानी जिस दीवार पर लिखी गई है उस घर के मालिक इस्लामुद्दीन ने मौके पर पहुंचे तिवारी को बताया कि यह काम किसी शरारती तत्व का है जो कालोनी का भाईचारा समाप्त करने लगा हुआ है। उन्होंने मांग की कि पुलिस को इस मामले की बारीकी से जांच करनी चाहिए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। तिवारी के साथ गए लोगों में चांद खान, छोटे खान, रिहान खान, अल्लारखा, सरोज कुमार झा, नागेश्वर, धनोज, दीनदयाल त्रिपाठी, दीपचंद यादव, राधेश्याम सिंह आदि ने इसकी निंदा की। हालांकि बाद में जिस दीवार पर पाकिस्तानी ब्लॉक लिखा गया था उसे मिटाकर उस पर भारत माता की जय लिख दिया गया। शशिशंकर तिवारी ने इस बाबत पुलिस एसएसपी को एक शिकायत भी दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि वह ऐसे मामलों को लेकर सख्ती दिखाए नहीं तो माहौल बिगडऩे में देर नहीं लगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक वाट्सएप मैसेज से जब माहौल बिगड़ सकता है तो शरारती तत्व कहीं भी माहौल बिगाड़ सकते हैं।इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।