Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

Kapil Sharma Was Thrown Out From Theatre: फिल्म देखने पहुंचे कपिल शर्मा और उनके दोस्त को दिखा दिया गया था थिएटर से बाहर का रास्ता, टिकट होने के बावजूद गेट कीपर ने कह दिया था- ‘गेट आउट’

0
205

मुंबई. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कॉमेडी किंग (Comedy King) के नाम से मशहूर हैं। उनके कॉमेडी शोज देश ही नहीं दुनियाभर में पॉपुलर हैं। इसके अलावा वे 'किस किस-को प्यार करूं' (Kis Kisko Pyaar karun) और 'फिरंगी' (Firangi) फिल्मों में बतौर एक्टर काम भी कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार फिल्म देखने गए कपिल शर्मा को थिएटर से बाहर निकाल दिया गया था। क्योंकि वे 5 मिनट लेट हो गए थे। खुद कपिल ने इस घटना का खुलासा उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में किया। 'संजू' (Sanju) देखने पहुंचे थे कपिल शर्मा…

– दरअसल, शनिवार रात के एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी हालिया फिल्म 'उरी' (Uri) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने विक्की को बताया कि जून 2018 में जब उनकी फिल्म 'संजू' रिलीज हुई, तब वे एम्सटर्डम में थे। उन्होंने वहीं फिल्म देखने का फैसला लिया। कपिल के मुताबिक, टिकट लेने के बाद वे और उनका एक दोस्त बर्गर खाने चले गए। लौटकर वापस थिएटर पहुंचे तो 5 मिनट की देरी हो गई थी और फिल्म शुरू हो चुकी थी। इस वजह से गेट कीपर ने कपिल और उनके दोस्त को सिनेमा हॉल में अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने गेट कीपर को टिकट भी दिखाया, लेकिन उसने कहा- 'गेट आउट।'

झूठ बोलकर ली थी थिएटर में एंट्री

– कपिल ने आगे बताया कि जब गेट कीपर ने उन्हें वहां से भगा दिया तो बाहर आने के बाद उनके दोस्त ने इंटरनेट से एक फोटो निकाली, जिसमें वे 'संजू' के लीड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ दिखाई दे रहे थे। दोस्त ने वह फोटो गेट कीपर को दिखाई और कहा- 'ये फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।' गेट कीपर ने इस बात पर यकीन कर लिया और यह कहते हुए थिएटर में एंट्री दे दी कि वो तो आप फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, इसलिए एंट्री मिल रही है। बता दें कि 'संजू' में विक्की कौशल ने संजय दत्त (रणबीर कपूर) के दोस्त कमली का रोल किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kapil Sharma Was Thrown Out From Theatre In Foreign Country