गुरदासपुर। कांग्रेस इस बार माघी मेला में सियासी कॉन्फेंस नहीं करेगी। पंजाब कांग्रेस के प्रधान और सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इस बार पार्टी माघी मेले में सियासी काॅन्फ्रेंस नहीं करेगी। धार्मिक कार्य धार्मिक संस्थाओं को ही करने चाहिए।
सुनील जाखड़ ने कहा, माघी मेले में कांग्रेस नहीं करेगी सियासी काॅन्फ्रेंस नहीं करेगी
बता दें कि पंजाब में विभिन्न धार्मिक मेलो में राजनीतिक दल सभाओं का अायोजन करते हैं। इसे सियासी काॅन्फ्रेंस का नाम दिया जाता है। पिछले दिनों श्री चमकौर साहिब में आयोजित शहीदी जोड़ मेले मेंं राजनीतिक दलों द्वारा सियासी काॅन्फ्रेंस करने का विराेध हुआ था। इसके बाद पार्टियों ने वहां सियासी कॉन्फ्रेंस नहीं की। इसके बाद से धार्मिक आयोजनों के मौके पर सियासी काॅन्फ्रेंस न किए जाने की आवाज मुखर हुई।
समझा जाता है कि इसी कारण कांग्रेस ने यह निर्णय किया है। सुनील जाखड़ ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से राजनीति दूर रहनी चाहिए और इसका संचालन धार्मिक लोगों व संस्थाओं को ही करना चाहिए। इस तरह के अवसर पर राजनीति उचित नहीं है। इसके मद्देनजर ही पंजाब कांग्रेस ने यह कदम उठाया है।
जाखड़ ने राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब को नशामुक्त करने की दिशा मेें तत्परता से कार्य कर रही है। नशा तस्करी में शामिल होने का सबूत मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के कर्ज को माफ करने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए अमरिंदर सरकार ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य में जनवरी माह से कर्ज माफी प्रक्रिया की शुरू हो जाएगी।