Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

20 करोड़ में बनी फिल्म ने पहले ही दिन कमा लिए 7 करोड़ से ज्यादा, फर्स्ट डे ही साल की टॉप-15 फिल्मों में बनाई जगह, 4 दिन में ही कमा सकती है 30 करोड़

0
332

मुंबई। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' ने दशहरा के मौके पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सभी किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग के चलते फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दशहरा के एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। फर्स्ट डे कलेक्शन के लिहाज से फिल्म ने साल की टॉप 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट डे 7.29 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए के करीब है। इतने कम बजट की यह पहली फिल्म है, जिसने फर्स्ट डे इतनी कमाई की है।2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'बधाई हो'

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म देशभर में कुल 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म को लगभग सभी ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। हाल ही में आई फिल्में जैसे- 'स्त्री', 'राजी' जैसी फिल्मों के बाद अब 'बधाई हो' ने भी जनता के दिलों में अपनी मजबूत जगह बना ली है। 'बधाई हो' से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वीकेंड के चलते बॉक्स ऑफिस में और अधिक कमाई करेगी।

वीकेंड में कर सकती है 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई…
यह एक कॉमेडी फिल्म है जो हर आयुवर्ग के लोगों को पसंद आएगी। यह फिल्म ऐसे टॉपिक पर बनी है जिसपर अभी तक बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं बनी। फिल्म के प्रचार में 7 करोड़ खर्च किए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म वीकेंड में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

क्या है फिल्म 'बधाई हो' की स्टोरी…
फिल्म में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन मां के प्रेग्नेंट होने से पूरे शहर में हंगामा मच जाता है। एक यूनीक स्टोरी पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि बेटे की शादी की उम्र में मां के प्रेग्नेंट होने से कैसे सभी के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। आयुष्मान की मां के रोल में नीना गुप्ता हैं, जबकि उनके पति के रोल में गजराज राव हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।
2018 की टॉप-15 फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन

फिल्म कमाई (करोड़ रुपए में)
संजू 34.75
रेस 3 29.17
गोल्ड 25.25
बागी 2 25.10
सत्यमेव जयते 20.52
पद्मावत 19
वीरे दि वेडिंग 10.70
पैडमैन 10.26
रेड 10.04
धड़क 8.71
राजी 7.53
बधाई हो 7.29
स्त्री 6.82
सोनू के टीटू की स्वीटी 6.42
बत्ती गुल मीटर चालू 6.20

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Film Badhaai Ho First Day Box office Collection and Make New Record