Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

10 साल में फिल्मों की कमाई 3 गुना बढ़ी: गजनी ने 232 करोड़ कमाए थे; पद्मावत ने 585 करोड़ कमाए

0
282

बॉलीवुड डेस्क.इन दिनों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक#10YearChallenge का ट्रेंड है। सेलेब्स के साथ दुनियाभर के लोग जहां 10 साल में अपने बदले हुए लुक का कोलाज सोशल मीडिया परशेयर कर रहे हैं, वहीं, हमने बॉलीवुड का लेखा-जोखा निकाला। साल 2008 से 2018 तक बॉलीवुड में फिल्मों की मेकिंग और कमाई में कई बदलाव देखे गए।फिल्मों की कमाई भी दोगुनी हो गई। 2008 में बॉलीवुड ने 1600 करोड़ रुपए कमाए थे।2018 में यह तीन गुना बढ़कर 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई।

    • 10 साल (यानी 2008) पहलेचीन में बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने का ट्रेंड नहीं था। यह ट्रेंड 2009 में थ्री इडियट्स के साथ शुरू हुआ, जिसने चीन में 16 करोड़ की कमाई की। हालांकि, इसके पहले 1951 में राज कपूर की फिल्म आवारा ही चीन में रिलीज हुई थी।
    • 2018 में चीन बॉक्स ऑफिस पर पैडमेन, बाहुबली 2, हिन्दी मीडियम, हिचकी, बजरंगी भाईजान, टॉयलेट एक प्रेमकथा, 102 नॉट आउट, सुल्तान और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी फिल्में रिलीज हुईं। हिचकी ने चीन में 153 करोड़ का बिजनेस किया था।
    • 2008 में इमरान खान, हरमन बावेजा, फरहान अख्तर, प्राची देसाई, राजीव खंडेलवाल, सोनल चौहान, अनुष्का शर्मा, असिन, मिमोह चक्रवर्ती, सिकंदर खेर, अमिता पाठक, नकुल मेहता, अध्ययन सुमन और श्वेता कुमार ने डेब्यू किया था।
    • 2018 मेंदुलकर सलमान, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, राधिका मदान, मौनी रॉय, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, बनिता संधू, रोहन मेहरा, उत्कर्ष शर्मा, मिथिला पालकर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी ने डेब्यू किया था।
    • 2008 में करीब83 फिल्में रिलीजहुईं थी। इनमें से करीब 29 फिल्में कॉमेडी जोनर की रहीं। हालांकि, इनमें हॉरर, हिस्ट्री, एक्शन, रोमांस जैसे जोनर भी दर्शकों ने पसंद किए थे।
    • 2018 में करीब 112 फिल्मेंरिलीज हुईं, जिनमें से 36 फिल्में कॉमेडी जोनर की रहीं। इस बार हॉरर कॉमेडी स्त्री फिल्म के साथनए जोनर के रूप में सामने आई। वहीं, हिस्ट्री, रोमांस और एक्शन के अलावा बायोपिक्सपर भी मेकर्स ने खासा ध्यान दिया। पैडमैन, सूरमा, मंटो, संजू,गोल्ड जैसी बायोपिक आईं। ये सिलसिला 2019 में भी जारी है।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      #10YearChallenge of bollywood from 2008 to 2018
      2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 2018 में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान फ्लॉप रही।
      सलमान खान की 2008 में 4 फिल्में- युवराज, हैलो, हीरोज और गॉड तुस्सी ग्रेट हो रिलीज हुई थी। सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। 2018 में उनकी सिर्फ रेस आई। यह भी पिट गई।
      शाहरुख खान की 2008 में फिल्म \’रब\’ रिलीज हुई, जबकि 2008 में आई \’जीरो\’ फ्लॉप हो गई।