भिवानी.हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तमाम कोशिशों के बावजूद इस बार भी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में नकल रोकने में नाकाम रहा। सोमवार को हुई 10वीं की हिंदी की परीक्षा में नकल के 346 मामले दर्ज किए गए। वहीं, अब तक प्रदेशभर में नकल के 1146 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सोमवार को अनियमितता के चलते 7 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर सातों सुपरवाइजरों को रिलीव कर दिया है। जींद के एक केंद्र पर तो स्वयं सुपरवाइजर अपनी बेटी को नकल करवाते पकड़ा गया। हिंदी विषय की परीक्षा में 1582 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 40,6347 परीक्षार्थी पहुंचे थे।
सोमवार को सबसे ज्यादा बाहरी हस्तक्षेप रोहतक में देखने काे मिला। रोहतक के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल के 7 मामले दर्ज किए। परीक्षा केंद्र राकवमावि बहु अकबरपुर-1, रावमावि भालौठ-1 (बी-1), रावमावि खिड़वाली, रावमावि किलोई-1 (बी-1), राकवमावि किलोई-2, राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि सांघी-1 (बी-1) एवं बी-2 केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी है। रावमावि भालौठ-1 (बी-1) पर नियुक्त सुपरवाइजर ईशवंती को ड्यूटी में लापरवाही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today