Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय, गुरूग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए।

0
113

चण्डीगढ़, 8 नवंबर। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्वविद्यालयों, एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर रैडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, जिससे सोसायटी और ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में सक्षम होगी। वर्तमान में रैडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की संख्या लगभग दो लाख है और जल्द ही इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए रैडक्रॉस काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय सोमवार को गुरूग्राम के चंदन नगर स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय का निरीक्षण करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के दौरान आम जनता को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कई प्रकार की सेवाएं मुहैया करवाई गई।
उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी एक अच्छी सेवा संस्था है।  मानव सेवा ही माधव सेवा है के उद्देश्य से लोगों की सेवा की जा रही है। आज संस्था द्वारा दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर दी गई है। इसके साथ-साथ गरीब लोगों को अन्य जरूरतमंद सामान भी वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। रेडक्रॉस सोसायटी का काम अत्यंत महत्वपूर्ण है जो जरूरतमंद लोगों की सही समय पर सही लोगों को सेवा देने में आगे भी प्रयासरत रहेगी,ऐसा उनका विश्वास है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिन स्वयंसेवकों ने अच्छा काम करने का साहस दिखाया उन्हें राज्यपाल ने सभी को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने ने इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के संस्थापक हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा मॉक ड्रिल भी की गई जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार आपात स्थिति में फस्र्ट-एड देते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही राज्यपाल ने दिव्यांगों को व्हील चेयर भेंट की जबकि कई अन्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को हाइजीन किट, सिलाई मशीन तथा पोषक तत्वों से भरपूर सामान भेंट किया। सेवा भारती स्वयंसेवी संस्था की ओर से राज्यपाल ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। सेवा भारती संस्था के रोहताश शर्मा ने राज्यपाल को बताया कि रैडक्रॉस के सहयोग से उनकी संस्था गुरूग्राम में कार्टरपुरी , मदनपुरी , रामनगर , बसई एन्क्लेव तथा सूरत नगर सहित पांच स्थानों पर सिलाई केन्द्र खोलकर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सिखाकर उन्हें स्वावलंबी बनाएगी। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी परिसर में संस्था की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुए वहां पर बनाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक, स्टोर रूम आदि का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता, महासचिव डी आर शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।