Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन पैंथर ने योग आश्रम में दी पुष्पांजलि : खोसला

0
173

प्रेस विज्ञप्ति 27 सितंबर 2020

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला की अध्यक्षता में भगत सिंह जी के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की गई श्री योगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट नशा मुक्ति जागरूकता अभियान द्वारा तिलक नगर में शहीद भगत सिंह जी के 114 जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की वा आश्रम में साप्ताहिक विश्व शांति के लिए हवन किया गया योग गुरु स्वामी अमित देव जी के सानिध्य में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान 4 अगस्त राजीव जोली खोसला ट्रस्ट के सचिव के जन्मदिन से 28 सितंबर भगत सिंह जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आश्रम में राष्ट्र भक्तों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री योगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट से 130 साल पुरानी योग संस्था है जो निस्वार्थ योग के माध्यम से जनता को निरोगी बनाते रहते हैं योग गुरु स्वामी अमित देव ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हो मात्र 40 दिन योग साधना करके उसे खत्म किया जा सकता है आश्रम में निस्वार्थ सेवा दी जाती है स्वामी अमित देव जी ने कहा कि राजीव खोसला में भगत सिंह जी की सोच नजर आती है है जिस प्रकार वह सभी क्रांतिकारी वीरों के जन्मदिन और शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करते रहते हैं

खोसला ने कहा कि आज हर भारतवासी को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सुभाष चंद्र बोस अशफाक उल्ला खां झांसी की रानी जैसी सोच वाले बच्चे तो चाहिए मगर मेरे घर पर नहीं पड़ोस के घर पर पैदा हूं ताकि डंडे वह खाए मलाई तो हम खाएं जिस दिन यह सोच बदल लोगे उस दिन भारत पुण सोने की चिड़िया कहलाने लगेगा शेर ए जम्मू कश्मीर प्रोफेसर भीम सिंह ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होना था मगर करुणा के चलते वह अभी जम्मू में ही है नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संयोजक सुशील खन्ना अभियान में सब लोगों को जोड़ा और भारत में युवा पीढ़ी को आगे आने के लिए निवेदन भी किया कि नशा छोड़ कर राष्ट्रहित में आप सदैव आगे आए जिस प्रकार भगत सिंह जी ने छोटी सी उम्र में राष्ट्र के प्रति भारत को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लड़ते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए आज लड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि उस वक्त लड़ाई बंदूक वाले अंग्रेजों से थी आज तो सोच विचार की लड़ाई है

जिस प्रकार आज बॉलीवुड नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है यह सभी भारतवासियों को सोचना चाहिए कि बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां किस प्रकार महंगा नशा करके आम भारतवासियों को बर्बाद कर रही हैं आप सब लोग समाचार मध्य समाचार के माध्यम से देख रहे हैं लाखों करोड़ों रुपए की नशा किया जाता था भारत वासियों की मेहनत ईमानदारी की कमाई से आज इस अवसर पर भगत सिंह जी के जन्मदिन पर सभी राष्ट्र प्रेमियों ने शपथ ली कि नशे को दूर भगाना है भारत को उन्नति पर पहुंचाना है इस अवसर पर गुरु मा शक्ति जी ने भी कहां की भारत के हर घर में होने वाला बच्चा भगत सिंह की सोच का होना चाहिए रानी लक्ष्मीबाई की सोच का होना चाहिए उसी से ही भारत उन्नति करेगा इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश महासचिव प्रितपाल सिंह और राकेश रंगी सचिव एजे राजन श्री वोरा जी ए जे राजन जुगल किशोर डॉ शकुंतला देवी मिसेज कविता ढींगरा श्रीमती भारती मिस मीना कुमारी रेनू श्री डी पी शर्मा जी श्री जुगल किशोर चावला जी सरदार परमिंदर सिंह हरप्रीत सिंह निखिल खोसला आदि उपस्थित थे जय हिंद