Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

विराट कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए, पोंटिंग की बराबरी की

0
229

  • ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41 शतक लगाए थे
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट के 160 मैचों में 41 शतक जमाए
  • कोहली ने टेस्ट में 20 शतक लगाए, उनसे आगे सिर्फ द. अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (25) हैं
  • कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली 16 और सचिन तेंदुलकर 13 शतक लगा चुके हैं

Dainik Bhaskar

Nov 23, 2019, 08:28 PM IST

खेल डेस्क.  विराट कोहली ने शनिवार को डे-नाइट टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच में 136 रन की पारी खेली। कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबर कर ली। कोहली ने तीनों फॉर्मेट के 160 मैच में 41 शतक लगाए हैं। वहीं पोंटिंग ने 324 मैच खेलकर ये कारनामा किया था। कोहली के बाद सौरभ गांगुली 16 और सचिन तेंदुलकर 13 शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान हैं।

कोहली औसत के मामले में पोंटिंग समेत सभी पूर्व कप्तानों से आगे हैं। 41 शतक लगाने के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का औसत 45.54 का रहा। जबकि कोहली ने 66.85 की औसत से शतक लगाए हैं।

विराट-पोंटिंग टी-20 में शतक नहीं लगा पाए

कोहली ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 और 80 वनडे में 21 शतक लगाए हैं। वे अब तक 27 टी-20 में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं।  वहीं भारतीय कप्तान की तरह वे भी टी-20 में शतक नहीं जमा पाए थे।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच पारी रन शतक औसत
विराट कोहली 160  188 10697 41 66.85
रिकी पोंटिंग 324 376 15440 41 45.54
ग्रीम स्मिथ 286  368 14878 33 43.12
एलन बॉर्डर 271  319 11062 17 41.27
स्टीफन फ्लेमिंग 303   348 11561 15 35.68
एमएस धोनी  332  330  11207 11 46.89

डे-नाइट टेस्ट में कोहली का पहला शतक

कोहली पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 16वें और बतौर कप्तान 5वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के असद शफीक ने ही दो शतक लगाए हैं।

विराट 5 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में 32वां रन लेते ही बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग कर चुके हैं। विराट ने इस मैच से पहले बतौर कप्तान 52 टेस्ट में 62.88 की औसत से 4968 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी 60 मैच में 3454 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं।

DBApp