Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

यूपी में निकाय चुनाव का तीन चरणों में मतदान, 1 दिसम्बर को नतीजे

0
231

यूपी में निकाय चुनाव का  तीन चरणों में मतदान, 1 दिसम्बर को नतीजे

यूपी में निकाय चुनाव का शंखनाद, तीन चरणों में मतदान, 1 दिसम्बर को नतीजे

निकाय चुनावों की घोषणा करते राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया. सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी. वोटों की गिनती 1 दिसम्बर को होगी.

निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा कि सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा.

अग्रवाल ने बताया कि 22 नवम्बर को 24 जनपदों में चुनाव होगा. 26 नवम्बर को 25 जनपदों में और 29 नवम्बर को 26 जिलों में मतदान होगा.

  • 22 नवम्बर को 5 नगर निगम, 71 पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में होगा नगर निकाय चुनाव
  • 26 नवम्बर को 6 नगर निगम, 51 पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों का होगा चुनाव
  • 29 नवम्बर को 5 नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों का होगा चुनाव

22 नवम्बर: प्रथम चरण में इन जिलों में होगा चुनाव 
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में होगा चुनाव.

26 नवम्बर: दूसरे चरण में इन जिलों में होगा चुनाव
लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी,फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही.

29 नवम्बर: तीसरे चरण में इन जिलों में होगा चुनाव
सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में होगा चुनाव.

उम्मीदवारों के खर्च की सीमा

  • महापौर (80 या उससे अधिक वार्ड वाले नगर निगम के महापौर प्रत्याशी): 25 लाख
  • महापौर (80 से कम वार्ड वाले नगर निगम के महापौर प्रत्याशी): 20 लाख
  • पार्षद, नगर निगम: 2 लाख
  • अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद (41-55 वार्ड वाली परिषद): 8 लाख
  • अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद (25-40 वार्ड वाली परिषद): 6 लाख
  • सदस्य, नगर पालिका परिषद: 1.50 लाख
  • अध्यक्ष, मगर पंचायत: 1.50 लाख
  • सदस्य, नगर पंचायत: 30 हजार

चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पूरे प्रदेश में आज से ही आचार संहिता लागू हो गई. वोटिंग से 48 घंटे पहले शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी. वोटों की गिनती वाले दिन पूरे प्रदेश में शराब नहीं बिकेगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 16 नगर निगमों में 1300 वार्डों में पार्षद और महापौर चुनाव होंगे. सभी नगर निगमों में 1, 47, 17, 130 मतदाता हैं. इनमें 79, 59, 011 पुरुष और 67, 58, 119 महिला मतदाता हैं.

198 नगर पालिका परिषद के चुनाव में 4579 वार्डों में सभासद और 198 पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा. नगर पालिका पंचायतों में कुल 1, 20, 54, 177 मतदाता है. इनमें 64, 03, 600 पुरुष और 56, 50, 577 महिला मतदाता हैं. 439 नगर पंचायतों के चुनाव में 5346 वार्डों में सभासद और 439 नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे.

नगर पंचायतों के चुनाव में 3007358 पुरुष और 2663716 महिला मतदाता सहित कुल 56, 71, 074 मतदाता हैं.