Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

यहां आढ़तियों के अपने नियम, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, रोक के बाद भी खुदरा में बिक रही सब्जी

0
217

  • अधिकारियों ने कहा-खुदरा सब्जी बेचने वालों की दुकानों पर प्रशासन लगाएगा अपना ताला, एसडीएम ने मंडी सुपरवाइजर को चेताया
  • विधायक ने सुबह दौरा कर खुद देखी अव्यवस्था इसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने व्यवस्था बनवाने का किया प्रयास पर असर नहीं दिखा

दैनिक भास्कर

Apr 11, 2020, 07:18 AM IST

यमुनानगर . शहर के लोगों को सब्जी व राशन की परेशानी न हो इसलिए लॉकडाउन में इन सेवाओं को मुक्त रखा गया है लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कुछ सुरक्षा के नियम बनाए हैं। हर व्यक्त के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। दुकान पर हाथ सेनिटाइज करने की व्यवस्था हो और मुंह पर मास्क या कपड़ा होना चाहिए ताकि बीमारी दूसरे में न फैले लेकिन सब्जी मंडी में आढ़ती व सब्जी विक्रेताओं के साथ मार्केट कमेटी के अधिकारी कोरोना बीमारी को शायद हल्के में ले रहे हैं इसीलिए यहां पर इन नियमों की अनदेखी की जा रही हैं। मंडी में व्यवस्था बनाने को मार्केट कमेटी 12 कर्मचारियों को तैनात करने का दावा कर रही है, सिटी पुलिस ने भी अच्छी संख्या में जवान तैनात किए हैं लेकिन मंडी में मेला व अव्यवस्था हर दिन बढ़ती जा रही है।

आढ़ती रोक के बाद भी खुदरा सब्जी बेचने से बाज नहीं आ रहे। इससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका मंडी क्षेत्र से सबसे ज्यादा है। हालांकि लाॅकडाउन के दूसरे दिन ही यहां पर एसडीएम व डीएसपी ने दौरा किया था। बैठक लेकर आढ़तियों को जरूरी निर्देश दिए थे, लेकिन इनकी पालना की समीक्षा किसी ने करने की जहमत नहीं उठाई। नतीजा हर बात की तरह सब्जी विक्रेताओं व मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने इन निर्देशों का भी पालन करना उचित नहीं समझा।

मंडी में तीन दिन से नहीं हुई सफाई 
मंडी में व्यवस्था बनाने को एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, नायब तहसीलदार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश, मंडी सुपरवाइजर दर्शनलाल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं। यहां न तो सफाई हो रही है, न ही कूड़े का उठान हो रहा है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। उससे शाम तक सही से सफाई करने को कहा गया। एसडीएम ने मंडी सुपरवाइजर से कहा कि यदि सफाई में कोताही बरती जाए तो ठेकेदार को नोटिस देकर पुलिस में धारा 188 में केस दर्ज करवाएं। इस महामारी के दौरान जो भी अपने काम में कोताही बरतेगा, उसे छोड़ना खुद को दोषी बनाने जैसा है। इसे हम सभी को समझना होगा।

बगैर लाइसेंस के काम करने वालों को दी गई चेतावनी, बंद होंगे पीछे के गेट, आढ़ती रखें मास्क व सेनिटाइजर
अधिकारियों के जाने के बाद मंडी सुपरवाइजर दर्शनलाल ने कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेश नंबरदार, बांके अरोड़ा के साथ मंडी एक्सटेंशन की हर दुकान का दौरा किया। यहां पर कई दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया है। इस पर उन्हें चेतावनी दी गई कि दुकान बंद कर लें नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं जिन सब्जी आढ़तियों ने दुकानों के गेट दूसरे तरफ खोले हैं और फुटकर बिक्री का काम कर रहे हैं उन्हें भी चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने गेट बंद नहीं किया तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। दर्शनलाल व सुरेंश नंबरदार ने कहा कि अब जो भी आढ़ती या दुकानदार नियमों को नहीं मानेगा उसकी दुकान को ताला लगाया जाएगा। वहीं मंडी में रेहड़ी व वाहन नहीं आएंगे। लाइन लगाकर सामान लेना होगा ताकि नियमों की पालना हो सके। सभी आढ़तियों को दुकान पर सेनिटाइजर व मास्क रखने होंगे। जो रेहड़ी वाले बगैर मास्क के आते हैं, उन्हें मास्क देने होंगे। यदि दूसरे दिन भी वह बगैर मास्क के आता है तो उसे सब्जी नहीं दी जाएगी।

मंडी के हालात देख सिटी विधायक घनश्याम अरोड़ा भी रह गए दंग
सब्जी मंडी में मिल रहीं अव्यवस्थाओं की शिकायत पर शुक्रवार को अल सुबह सिटी विधायक घनश्याम अरोड़ा ने मंडी का दौरा किया। यहां के हालात देखकर वे भी दंग रह गए। विधायक के मंडी में पहुंचने की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो वे भी मौके पर दौड़े। मंडी में जुटी भीड़ को देखकर विधायक ने अधिकारियों को सरकार के आदेशों की पालना कराने को कहा। विधायक ने कहा कि ऐसे तो संक्रमण फैल जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। जब तक हम खुद जागरुकता का परिचय नहीं देंगे तब तक प्रबंधों का कोई फायदा नहीं होने वाला। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल, एसडीएम दर्शन लाल बिश्नोई, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ओमप्रकाश व बांके अरोड़ा पुलिस अधिकारी भी थे। अधिकारियों ने फिर से आढ़तियों के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाने के आदेश दिए।

सब्जी मंडी में जाम के चलते शेड से बाहर सड़क पर सामान
सब्जी मंडी में अधिकारियों ने देखा कि फल व सब्जी विक्रेताओं ने दुकान के आगे शेड व उसके आगे सड़क तक सामान फैलाया हुआ है। फुटकर में सब्जी बेची जा रही है। इस पर ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोपहर 12 बजे से पहले शेड तक सामान सीमित कर लें। यदि आज के बाद बाहर सामान मिला तो चालान कटेगा। दुकानों को सील कर दिया जाएगा। जो नियम नहीं मानेगा, वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। मंडी एक्सटेंशन में तो आढ़तियों ने हद की हुई थी। यहां खाली फलों की पेटियों का भारी मात्रा में खुली जगह में स्टाक किया गया है। वहीं सड़ चुके फल व पैकिंग का सामान भी दुकान के बाहर ही डाला हुआ था। इस गंदगी पर मच्छर व मक्खी भिनभिना रहे थे। इस पर तत्काल व्यवस्था में सुधार के लिए मंडी सुपरवाइजर से कहा गया।