Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मोहाली भारत की सिलीकॉन वैली बनने के लिए तैयार: आईएस पॉल, टाईकॉन चेयरमैन

0
194

ट्राईसिटी में स्टार्टअप्स की मौजूदगी बढ़ाने के लिए टाईकॉन चंडीगढ़ 2020 का सफल आयोजन
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। सकारात्मक माहौल में युवाओं को अपनी एंटरप्रेन्योरल क्षमताओं के उपयोग के लिए 12 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की ऑफर्स वाले ढेरों अवसर उपलब्ध-एसीएस पंजाब विनी महाजन ने पंजाब में आईटी सेक्टर को फिर से प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में टाई की महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा-डिप्टी डैन आईएसबी फिलिप जेरिलो ने राष्ट्रीय विकास के लिए संस्थान के निरंतर प्रयासों का भरोसा दिया।एस ए एस नगर, मोहाली, 29 फरवरी: युवा प्रतिभाओं के शानदार पूल के साथ मिलकर तेजी से हो रहे आईटी विकास के सकारात्मक माहौल को आगे बढ़ाते हुए अब मोहाली, तेजी से भारत की सिलिकॉन वैली बनने का श्रेय लेने के लिए तैयार है। टाईकॉन 2020 की शुरुआत के मौके पर टाईकॉन 2020 के चेयरमैन और ड्रिश शूज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएस पॉल ने कहा समय आ गया है कि हम अपनी स्टार्टअप विशेषज्ञता को पूरी क्षमता और जोश के साथ पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करें। शनिवार की सुबह आईएसबी कैम्पस, मोहाली में टाईकॉन चंडीगढ़ 2020 के बहुप्रतीक्षित आयोजन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पॉल ने कहा कि आईएसबी कैम्पस में स्टार्टअप्स की बढ़ती मौजूदगी से माहौल में आ रहे बदलाव को साफ देखा जा सकता है। पॉल ने बेहतर सामुदायिक लक्ष्यों के अनुरूप एक अधिक सस्टेनेबल माहौल को प्रदान करने पर जोर दिया ताकि प्रत्येक एंटरप्रेन्योर सफलता की राह पर मजबूती से आगे बढ़ सके और साथ ही एक बेहतर समुदाय बनाने के लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता भी बनाए रखे। इस तथ्य की तरफ संकेत देते उन्होंने कहा कि मोहाली में आईटी इंडस्ट्री में मानव संसाधन बीते दो सालों में 34 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गई है। मोहाली में इसके साथ ही आईटी यूनिट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इन सब के अलावा इंफोसिस अकेले ही आईटी पार्क मोहाली में 5000 से अधिक सीट्स के साथ अपनी क्षमता को विस्तार करने की योजना बना रही है। पॉल ने बताया कि सकारात्मक निवेशक भावना और क्षेत्र की मौजूदा व्यापक क्षमता का लाभ उठाने की आवश्यकता है, जिससे उद्यमियों को भविष्य में व्यापक लाभ प्राप्त होंगे। युवा निवेशकों, एकेडमिया और पॉलिसी मेकर्स और थिंकर्स की अच्छी खासी मौजूदगी में पॉल ने कहा कि मोहाली और आसपास ढेरों अवसर हैं और हमें अपनी क्षमताओं को भुनाने के लिए प्रयासों को और तेज करना होगा। उन्होंने सभी मौजूद लोगों से ‘पर्यावरण को बचाने’ के संबंध में उपलब्ध अवसरों में भी सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया।पॉल ने कहा कि सभी कंजर्वेटिव आकलन के अनुसार, अगले दस वर्षों में पर्यावरण और ऊर्जा के क्षेत्र में 12 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया जाएगा, जो कि हमारे राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी का 4.5 गुना से अधिक है। पॉल ने इस मौके पर युवा निवेशकों को भी तथ्यों से अवगत करवाया और वे उपलब्ध अवसरों के बारे में जानने के लिए काफी देर तक अपनी सीटों पर जमे रहे। पॉल ने मौजूद डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संपूर्ण पतन के बाद पृथ्वी पर जीवन को बहाल करने के तरीके खोजे हैं क्योंकि हमने किसी तरह जीवन के उस संपूर्ण पतन का कारण बनने का साधन ढूंढ लिया है। हम बाढ़ से लेकर अन्य कई कुदरती आपदाओं का सामना कर रहे हैं। अब हमें एक जुट होकर इन चुनौतियों में छिपे अवसरों का लाभ उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर अपने संबोधन में एडीशनल चीफ सैक्रेटरी पंजाब विनी महाजन ने भरोसा दिया कि पंजाब सरकार मोहाली में आईटी और अन्य संबंधित सभी सेक्टर्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देगी। राज्य सरकार के प्रयासों को अपना समर्थन देने के लिए टाई के कदमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में स्टार्टअप कल्चर को दोबारा से प्रोत्साहित करने और हर संभव सहयोग देने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से तैयार है। विनी महाजन ने कहा कि पंजाब ने इस दिशा में कई नए कदम उठाए हैं और उनके शुरुआती परिणाम भी मिलना शुरू हो गए हैं। 2017 में पेश की गई नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी में नवोदित उद्यमियों के लिए एक व्यावहारिक ईकोसिस्टम सुनिश्चित करने पर एक समर्पित ध्यान केंद्रित किया गया था ताकि उनके विचारों और महत्वाकांक्षाओं को संरचनात्मक और आर्थिक रूप से सुविधाजनक बनाया जा सके।सिटीआईआई मोहाली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मिली शानदार सफलता से संतुष्ट सुश्री विनी महाजन ने बताया कि राज्य ने कृषि उत्पादों के क्षेत्र में पहले तीन स्टार्टअप वेंचर्स की रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने आखिरी कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इन उपक्रमो में, बीज और रेंटल सब्सिडी के तौर पर सरकार से सक्रिय वित्तीय समर्थन मिलेगा।स्टार्टअप मूवमेंट में महिलाओं के योगदान को स्वीकार करते हुए, उन्होंने आगे बताया कि स्टार्टअप इंडिया के साथ मिलकर राज्य सरकार महिलाओं की प्रतिभा को और आकर्षित करने के लिए एक और समर्पित कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।इससे पहले, टाईकॉन 2020 में डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए, डिप्टी डीन आईएसबी मोहाली फिलिप जेरिलो ने कहा कि आईएसबी, मोहाली आज भारत को लगातार आगे बता रहे स्टार्टअप अवसर और भूमिका के लिए आभारी है, जिसने स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बनने के लिए खेला है जो आज भारत को आगे बताता है। उन्होंने व्यापक सामाजिक विकास और विकास के बड़े लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण इस तेजी से स्पष्ट हो रहे बदलाव का एक हिस्सा बनने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया। दर्शको को संबोधित करते हुए, एसटीपीआई, नोएडा के डायरेक्टर रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आईटीईएस सेक्टर में मोहाली द्वारा की गई प्रगति को ध्यान में रखते हुए अब पहले इन्क्यूबेटर पर दिए जा रहे ध्यान को अब इनोवेशन की तरफ केन्द्रित किया गया है। मोहाली एसटीपीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न्यूरॉन नोएडा के अधिकार क्षेत्र में अग्रवाल के नेतृत्व में आता है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से हाल ही में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रमुख तौर पर डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लैंग्वेज पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। ये सेंटर अगले 5 वर्षों की अवधि में हर साल 250 न स्टार्टअप को इन्क्यूबेट करने की योजना पर काम कर रहा है। कॉफ्रेस को अलग-अलग सत्रों में विभाजित किया गया था, स्टार्टअप संस्थापकों को प्रेरित करने और उतारने के लिए एक ऊर्जावान उद्यमी वातावरण बनाने का प्रयास करेगा। यह एक विशेषज्ञ ईकोसिस्टम तंत्र का प्रदर्शन करने और एंटरप्रेन्योरल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए विविध, इनोवेटिव और एक्टिव उपक्रमों को एक साथ लाएगा।चर्चाओ और पूर्ण सत्रों के अलावा, टाईकॉन चंडीगढ़ 2020 में एक्सक्लूसिव एक्सपोजीन के दौरान शुरुआती चरण से विकसित हो चुकी कंपनियों को फंडिंग के लिए एक आदर्श मंच प्रदान किया। इन कंपनियों को इस दौरान अपने उत्पादों और सेवाओं को उपस्थित लोगो को दिखाने के लिए मौका मिला। पंजाब और चंडीगढ़ के 50 से अधिक स्टार्ट-अप्स ने ‘स्टार्ट अप बाजार’ नामक एक पैवेलियन में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। ये स्टार्ट-अप विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, फिटनेस, आर्ट्स, एडटेक, शिक्षा, ई-कॉमर्स और स्किल डेवलपमेंट में फैले हुए थे।यह उद्योग के विशेषज्ञों, साथियों, नेताओं और निर्णय निर्माताओं से मिलने के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग अवसर के रूप में भी काम करता है, ताकि सार्थक कनेक्शन, साझेदारी, अपने ब्रांड का निर्माण और अपने लक्ष्य बाजार का विस्तार किया जा सके।आयोजन का मुख्य आकर्षण ‘सोफिया’-विश्व की पहली ह्यूमनाइड की टाईकॉन 2020 में उपस्थिति थी, जो कि पहली बार उत्तर भारत में आई है। सोफिया, एक मानव रोबोट है, जो प्राचीन मिस्र की रानी नेफर्टिटी के नाम पर बनाई गई है, को पिछले रोबोटिक वेरिएंट की तुलना में मानव जैसी उपस्थिति और व्यवहार के लिए जाना जाता है।साल दर साल टाईकॉन अपने पांचवें एडीशन के साथ वापसी की है। टाईकॉन2020 में प्रमुख तौर पर संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में अपने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाले कई जाने माने लीडर्स, सरकारी नेता, राजनयिक, उद्यमी, इको सिस्टम बिल्डर्स, प्रमुख उद्यमी, संरक्षक, इनोवेटर, निवेशक, स्टार्टअप, शिक्षाविद, पत्रकार, नीति निर्माता और विभिन्न फंडिंग एजेंसियां जैसे बैंक और एंजेल नेटवर्क शामिल हैं। इस दौरान अन्य कई जाने माने वक्ताओं में स्टीवन कैंपबेल-ब्रेन व्हिस्परर, स्पीकर, लेखक, रेडियो होस्ट; क्रेग कैंपबेल, एसईओ ट्रेनर और कंसल्टेंट, सुरेश वेदुला, हेड, गूगल इंडिया कंज्यूमर हार्डवेयर पार्टनरशिप्स, तानिया फ्रेडिरिक्स, हैड ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन यूरोपियन यूनियन, संजय नेकांती, फाउंडर, धु्रवा स्पेस, वी.गनाना गांधी सीनियर, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोपल्शन स्काईरूट एयरोस्पेस और विवेक गुप्ता, संस्थापक, लिशियस शामिल हैं। ये सभी जानी मानी हस्तियां इस क्षेत्र में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेंगे ताकि वे अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़े।