Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मोदी का आज बिहार-झारखंड दौरा, पटना मेट्रो समेत 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

0
201

पटना/रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार कोबिहार और झारखंड का दौरा करेंगे।वे पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बरौनी में 10 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। इसके लिए बरौनी में समारोह रखगया है।

प्रधानमंत्री बरौनी से रिमोट से पटना मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। झारखंड मेंप्रधानमंत्री हजारीबाग आएंगे। वेयहां करीब 800 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास औरउद्घाटन करेंगे।

बिहार के 22 शहरों की जलापूर्ति योजना का करेंगे शिलान्यास

  • पटना मेट्रो(लागत 13,365 करोड़)
  • 96 किमी की सीवरेज परियोजना
  • 1424 करोड़ की अमृत परियोजना
  • बरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तार
  • पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार
  • बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट
  • अमोनिया-यूरिया उर्वरक काम्पलेक्स का होगा शिलान्यास
  • करमलीचक सीवरेज नेटवर्क (लागत 277.70 करोड़)
  • सुलतानगंज एसटीपी, आईएंडडी (लागत 60.22 करोड़)
  • नौगछिया- एसटीपी, आईएंडडी (लागत -60.79 करोड़)
  • बाढ़ एसटीपी, आई एंड डी (लागत 58.42 करोड़)
  • अमृत योजना के तहत 22 शहरों की जलापूर्ति और एक ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास।

बिहार में होने वालेउद्घाटन

  • पटना रिवर फ्रंट फेज-1
  • जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा गैस पाइपलाइन
  • पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन
  • पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन
  • बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड का विद्युतीकरण।

झारखंड में होने वालेउद्घाटन

  • हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन
  • महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
  • गोला, हजारीबाग-रामगढ़ में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
  • साहेबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मधुसूदन घाट

झारखंड में होने वालेशिलान्यास

  • हजारीबाग, दुमका, पलामू, जमशेदपुर में 500 बेड वाले अस्पताल
  • हजारीबाग शहरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना
  • आदिम जनजाति टोलों के पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
  • जनजाति अध्ययन केंद्र
  • आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prime Minister Modi in Bihar and Jharkhand today news and update