Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मुंबई में 48 घंटे में 21 इंच बारिश, तीन शहरों में दीवार गिरने से 22 की मौत; 54 उड़ानें डायवर्ट

0
224

  • मुंबई में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश, कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भरा

Dainik Bhaskar

Jul 02, 2019, 09:48 AM IST

  • सरकार ने 2 जुलाई को निजी और सरकारी ऑफिसों को ऐहतियातन बंद करने के आदेश दिए
  • भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट रनवे पर फिसली, 54 उड़ानें डायवर्ट
  • मुंबई में दीवार गिरने से 13 और पुणे में 6 की मौत, कल्याण में राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से 3 की जान गई

मुंबई/पुणे. महाराष्ट्र के मुंबई, कल्याण, ठाणे और पुणे समेत कई इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हो रही है। मुंबई में यह सिलसिला पिछले पांच दिनों से जारी है। बीते दो दिन में 54 (21 इंच) सेमी पानी बरस गया। कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भर गया है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट फिसल गई, जिससे मुख्य रनवे बंद कर दिया गया है। मुंबई में बचाव के लिए नेवी की टीम भेजी गई है। 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो गई। इसमें मुंबई में 13, पुणे में 6 और कल्याण में 3 की जान गई। मुंबई के मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा में सोमवार देर रात 11:30 बजे दीवार गिरने से 13 की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए। महाराष्ट्र सरकार ने मलाड हादसे के मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया, “13 लोगों को जोगेश्वरी और शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया है।” हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया। उधर, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल, असम, बंगाल में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

पुणे में भी 6 लोगों की मौत
पुणे में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। यहां के अंबेगांव स्थित सिंघड़ कॉलेज की एक दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ। उधर, कल्याण में सोमवार की रात करीब 12:30 बजे ऊर्दू स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक जख्मी हो गया। 

aa

एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद 

  • भारी बारिश का असर मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया। स्पाइसजेट एसजी 6237 जयपुर-मुंबई फ्लाइट रनवे पर फिसल गई, जिससे मंगलवार रात को मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद कर दिया गया। वैकल्पिक रनवे पर ऑपरेशन चालू है। 
  • स्पाइसजेट हादसे के बाद 54 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इनमें कुछ अहमदबाद और बेंगलुरू के लिए डायवर्ट की गईं। घरेलू एयरलाइंस सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स की देरी और रद्द होने की जानकारी दे रही हैं। विस्तारा एयरलाइन ने 10 फ्लाइट्स के रद्द करने की पुष्टि की। इनमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की फ्लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा इंडिगो ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान 
मुंबई मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में शहर के कुछ उपनगरीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। उधर, मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौसम देखकर दिन की प्लानिंग करें। भारी बारिश में जरूरी होने पर ही घर से निकलें। 

मुंबई में लोकल ठप

  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने रेलवे ट्रैफिक अपडेट्स जारी किए। इसके मुताबिक, सेंट्रल लाइन- सीएसटी से ठाणे (अप एंड डाउन) बंद है। इसके अलावा, वेस्टर्न लाइन – बोरीवली से वसई रोड (अप एंड डाउन) और हार्बर लाइन- सीएसटी से वाशी रोड  (अप एंड डाउन) पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है। 
  • वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नालासोपारा, विरार और पालघर में ट्रैक पर पानी भर गया है। इससे ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

मुंबई में 10 साल बाद ऐसे हालात

  • बीएमसी के मुताबिक, पिछले दो दिन में 54 सेमी बारिश हुई है, जो बीते 10 साल में सबसे ज्यादा है।
  • सोमवार को मुंबई और पुणे लाइन पर 27 ट्रेनें रद्द हुईं। 
  • हाई टाइड के कारण 2.15 फीट ऊंची लहरें उठीं। 
  • मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 265 उड़ानें लेट हुईं।
  • जुहू एयरपोर्ट के रन-वे पर पर 3 फीट तक लंबी मछलियां दिखीं। 

दक्षिण गुजरात में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना

दक्षिण गुजरात और इसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम से अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वलसाड, नवसारी, डांग जिलों और केंद्रशासित दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है।

भोपाल में तेज बारिश, जून में 10 सेमी पानी बरसा

भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस साल जून में 11.10 सेमी बारिश हुई। भोपाल में पिछले साल 27 जून को मानसून आया था। यहां 21 अगस्त तक 52.9 सेमी बारिश हुई थी यानी 56 दिन में भी 54 सेमी से भी कम। हालांकि 22 अगस्त को आंकड़ा बढ़कर 68.3 सेमी पर पहुंच गया था। इससे पहले 2017 में 26 जून को मानसून आया था और 25 अगस्त तक 61 दिन में सिर्फ 50.51 सेमी बारिश हुई थी।