Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मुंबई इस आईपीएल की सबसे संतुलित टीम रही, उसके 5 खिलाड़ी अपने देशों की टीम में भी नहीं

0
402

  • इस सीजन में मुंबई के 4 बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए, टॉप-15 गेंदबाजों में बुमराह, मलिंगा और हार्दिक
  • क्विंटन डीकॉक ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 529 रन बनाए, बुमराह ने 19 विकेट लिए
  • अभी तक एक भी इंटरनेशनल टी20 ना खेलने वाले राहुल चाहर ने 13 मैच में 13 विकेट लिए, सूर्यकुमार ने 424 रन बनाए

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता। चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर मुंबई ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया। मुंबई की टीम इस सीजन में सबसे संतुलित रही। उसके 4 बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए और टॉप 15 गेंदबाजों में उसके 3 बॉलर शामिल रहे। टॉप परफॉर्मर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 16 मैच में 402 रन बनाए और 14 विकेट भी लिए। मुंबई के लिए क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 529 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए।

टॉप-15 में मुंबई के तीन बल्लेबाज और गेंदबाज
क्विंटन डीकॉक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। सूर्यकुमार यादव 424 रन के साथ 12वें और कप्तान रोहित शर्मा 405 रन बनाकर 15वें नंबर पर रहे। गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 9वें स्थान पर रहे। 15 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा 13वें और 14 विकेट हासिल करने वाले हार्दिक पंड्या 14वें नंबर पर रहे।

हार्दिक

हार्दिक पंड्या मुंबई के बेस्ट परफॉर्मर
आईपीएल से पहले विवादों में रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टूर्नामेंट में मुंबई के लिए मैच विनर साबित हुए। कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनको टीम इंडिया से सस्पेंड कर दिया गया था। इससे वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर भी सवाल उठने लगे थे। हालांकि, उन पर से बाद में निलंबन हटा लिया गया। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने खुद को साबित किया। 15 मैच में 386 रन बनाए और गेंदबाजी में 14 विकेट भी हासिल किए। इस दौरान उनका औसत 48.25 और स्ट्राइक रेट 193 का रहा।

राहुल चाहर

रोहित ने राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या की स्पिन जोड़ी बनाई
मुंबई की टीम हर सीजन में एक ऐसे नए खिलाड़ी को ढूंढ निकालती है, जो उसके लिए मैच विनर साबित होता है। पिछले सीजन में डेब्यू करने वाले मयंक मार्कंडेय ने 15 विकेट लिए थे। इस सीजन में उसकी खोज राहुल चाहर रहे। उन्होंने 13 मैच में 13 विकेट लिए। चाहर को मार्कंडेय की तबीयत खराब होने का फायदा मिला। रोहित ने क्रुणाल पंड्या और चाहर की स्पिन जोड़ी बनाई। इसके बाद दोनों ने मिलकर 25 विकेट लिए। राहुल ने 6.83 की इकॉनमी से रन दिए। उन्होंने मिडिल ओवर में कम रन दिए और विकेट भी निकाले।

हार्दिक को तीन मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले
मुंबई के लिए सीजन में 7 खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए। इनमें सबसे ज्यादा तीन मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हार्दिक पंड्या को मिले। वहीं, टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मलिंगा (35) को भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

मुंबई के लिए मैन ऑफ द मैच जीतने वाले

खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
हार्दिक पंड्या 3
अलजारी जोसेफ 1
कीरोन पोलार्ड 1
लसिथ मलिंगा 1
रोहित शर्मा 1
सूर्य कुमार यादव 1

टूर्नामेंट के 10% अर्धशतक मुंबई के बल्लेबाजों ने लगाए
इस टूर्नामेंट में अब तक 105 अर्धशतक लग चुके हैं। इनमें मुंबई के खिलाड़ियों ने 11 लगाए। यह टूर्नामेंट के कुल अर्धशतकों का 10% है। टीम के लिए छह खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। इनमें डीकॉक ने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाए। सबसे ज्यादा 13 अर्धशतक चेन्नई की टीम की ओर से आए।

मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई को हर मैच में हराया

मैच खिलाफ नतीजा
पहला दिल्ली कैपिटल्स 37 रन से हारा
दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 रन से जीता
तीसरा किंग्स इलेवन पंजाब 8 विकेट से हारा
चौथा चेन्नई सुपरकिंग्स 37 रन से जीता
पांचवां सनराइजर्स हैदराबाद 40 रन से जीता
छठा किंग्स इलेवन पंजाब 3 विकेट से जीता
सातवां राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से हारा
आठवां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट से जीता
नौवां दिल्ली कैपिटल्स 40 रन से जीता
10वां राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से हारा
11वां चेन्नई सुपरकिंग्स 46 रन से हारा
12वां कोलकाता नाइटराइडर्स 34 रन से हारा
13वां सनराइजर्स हैदराबाद सुपर ओवर में जीता
14वां कोलकाता नाइटराइडर्स 9 विकेट से जीता
क्वालिफायर-1 चेन्नई सुपरकिंग्स 6 विकेट से जीता
फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स 1 रन से जीता