Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मिताली ने तानिया से 70 पारियां ज्यादा खेलीं, लेकिन 2500% ज्यादा रन बनाए

0
377

खेल डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिताली राज को बाहर रखने के कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैसले की काफी आलोचना हो रही है। कप्तान हरमनप्रीत और कोच ने मिताली की जगहतानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति को तरजीह दी। तानिया ने इस टूर्नामेंट में तीन पारियों में कुल 22 रन बनाए और दो कैच और नौ खिलाड़ियों को स्टम्प किया।

वहीं, वेदा ने पांच पारियों में 24 रन बनाए। उनसे ज्यादा 26 रन तो दीप्ति शर्मा ने बनाए। साथ ही दीप्ति ने पांच विकेट भी लिए। हालांकि, तानिया को आखिरी-11 में रखना मजबूरी थी, क्योंकि वे टीम की एकमात्र विकेटकीपर थीं लेकिन वेदा या अरुंधति रेड्डी की जगह मिताली को जरूर रखा जा सकता था।

टी-20 में भारत की टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
मिताली राज 85 2283 37.42 96.57 0 17
हरमनप्रीत कौर 93 1886 29.01 103.19 1 6
स्मृति मंधाना 52 1046 22.73 114.31 0 6
पूनम राउत 35 719 27.65 92.17 0 4
वेदा कृष्णमूर्ति 58 671 18.13 102.83 0

1

मिताली के तानिया-वेदा के कुल रनों से तीन गुनारन
तानिया ने अब तक 25 टी-20 खेले हैं। इसकी 10 पारियों में वे 9.77 की औसत से 88 रन ही बना पाईं हैं। उनका हाइएस्ट 46 रन है। वेदा की बात करें तो उन्होंने अब तक 58 टी-20 की 49 पारियों में 18.13 की औसत से 671 रन बनाए हैं। वे अपने करियर में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाई हैं। वे गेंदबाजी भी कर लेती हैं, लेकिन टी-20 में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है।

मिताली

इस टूर्नामेंट में भारत की चार बल्लेबाजों हरमनप्रीत कौर (पांच पारी, 183 रन), स्मृति मंधाना (पांच पारी, 178 रन), जेमिमा रोड्रिग्ज (पांच पारी, 125 रन) और मिताली राज (दो पारी, 107 रन) ने 30 से ज्यादा रन बनाए। इन सभी में सबसे ज्यादा 53.50 का औसत मिताली का रहा। हरमनप्रीत ने 45.75, स्मृति ने 35.60 और जेमिमा ने 25 की औसत से रन बनाए। मिताली इस टूर्नामेंट के टॉप-5 एवरेज स्कोरर्स में शामिल इकलौती भारतीय हैं।

मिताली ने टूर्नामेंट में लगाए थे दो अर्धशतक

टूर्नामेंट में मिताली ने पांच में से दो मैच में बल्लेबाजी की और दोनों में अर्धशतक लगाया। वे दोनों में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। मिताली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलीसाहीली (चार) और वेस्टइंडीज की डेंट्रा डोट्टिन (दो) ही दो या उससे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। मिताली के अलावा हीली ही टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगा पाईं, लेकिन इसके लिए उन्होंने छह मैच की पांच पारियां खेलीं।

हरमनप्रीत और ओपनर स्मृति मंधाना ने मिलकर 145 टी-20 मैच में 2932 रन बनाए हैं। मिताली ने 80 पारियों में 2283 रन बनाए। यानी मिताली ने दोनों से 59 फीसदी कम टी-20 खेले और 22% कम रन बनाए। स्मृति ने 52 मैच की 50 पारियों में 22.73 की औसत से 1046 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 93 मैच की 82 पारियों में 29.01 की औसत से 1886 रन बनाए।

मिताली ने हरमनप्रीत-स्मृति से 47 फीसदी ज्यादा वनडे खेले, 71.71% ज्यादा रन बनाए
वनडे मुकाबलों की बात की जाए तो मंधाना और हरमनप्रीत ने मिलकर 134 मैच में 3822 रन बनाए। वहीं, मिताली ने 197 वनडे में 51.17 की औसत से 6550 रन बनाए। मंधाना ने 44 मैच में 39.07 की औसत से 1602 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 90 मैच में 34.68 की औसत से 2220 रन बनाए। मिताली के नाम वनडे में सात शतक है। वहीं, हरमनप्रीत और मंधाना ने मिलकर कुल छह शतक(तीन-तीन) ही लगाए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविवार को खत्म हुए महिला टी-20 वर्ल्डकप में मिताली ने दो पारियों में 107 रन बनाए। -फाइल
मिताली के नाम वनडे में सात शतक है। -फाइल
Mithali Raj performance analysis and Women T-20 World Cup controversy