Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मनंत नूर व गुरमीत सिंह का रोमांटिक सांग ‘मेरी जान’ पहाड़ी राग पर आधारित गीत‘मेरी जान’ के फिल्म आने की उम्मीद

0
744


मनंत नूर व गुरमीत सिंह का रोमांटिक सांग ‘मेरी जान’ पहाड़ी राग पर आधारित गीत‘मेरी जान’ के फिल्म आने की उम्मीद

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। लांग लाची फेम सिंगर मनंत नूर तथा प्रसिद्ध पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर गुरमीत सिंह का गाया रोमांटिक सांग ‘मेरी जान’ चंडीगढ़ में मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड (एमएफपी)के एमएफपी टैलेंट के बैनर तले रोमांटिक सांग ‘मेरी जान’ रिलीज किया गया। इस अवसर पर मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन के एमडी तथा सांग के निर्माता व अभिनेता रोहित कुमार के साथ मनंत नूर तथा गुरमीत सिंह, सांग राइटर राजू वर्मा, कलाकार अभिनेता जिम्मी शर्मा व अभिनेत्री व मॉडल जेज़्ा सोढी समेत पूरी टीम आई हुईथी। ‘मेरी जान’ रोमांटिक सांग के बारें में जानकारी देते हुए एमएफपी के एमडी व सांग के निर्माता व अभिनेता रोहित कुमार ने बताया कि इस रोमांटिक गाने को प्रसिद्ध गायिका मंनत नूर तथा गायक गुरमीत सिंह ने गाया है और म्यूजिक भी गुरमीत सिंह ने दिया है जबकि गाने के बोल राजू वर्मा के हैं। इस वीडियो को रिची बर्टन कोरियोग्राफ है जो कि लांग लाची जैसे प्रसिद्ध गानों को कोरियोग्राफर भी रह चुके हैं। सांग को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। गाने में बॉलीवुड व पॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शर्मा व अभिनेत्री जेज़्ा सोढी ने मुख्य किरदार निभाया है जिन्होंने वीडियों में प्रशंसनीय व दिल को छु लेने वाला अभिनय किया। ‘मेरी जान’ रोमांटिक सांग को चंडीगढ व शिमला के विभिन्न हिस्सों में शूट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुंदर प्यार भरे गाने को एमएफपी टैलेंट के बैनर तले रिलीज किया गया है। ‘मेरी जान’ रोमांटिग सांग को वल्र्ड वाइड सभी म्यूजिक प्लेटफार्म पर जल्द ही रिलीज किया जायेगा। मेरी जान रोमांटिक सांग की गायिका मनंत नूर लांग लाची, कैरी ऑन जट्टा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरजीता सहित कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उनका गीत लांग लाची पर 1 बिलियन व्यूवर्स तक पहुंचने वाला पहला भारतीय गीत है। इस अवसर उन्होंने कहा कि वह मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड के साथ काम कर रही हैं, जो उभरते युवाओं को परफॉर्म करने के लिए एक बेहतरीन मंच दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध संगीतकार गुरमीत सिंह के साथ परफार्म करने का उनका सौभाग्य था। यह रोमांटिक सांग श्रोताओं के साथ दर्शकों को बेहद पंसद आयेगा।फिल्म संगीतकार गुरमीत सिंह ने चालीस से अधिक पंजाबी फिल्मों से जुड़े में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है ।

यार अनमूल्ले फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रहे गुरमीत सिंह ने मेरी पीड़ जाने मेरा पीर जो कि मास्टर सलीम की आवाज में था, में म्यूजिक दिया था उन्होंने हाल के वर्षों में, गुरमीत ने पंजाब 1984 (2014), निक्का ज़ेलदार 2 का कली जोटा सांग, लांग लाची जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए संगीत दिया है। गुरमीत सिंह द्वारा बनाये गये गानों में माही दा माही, संयो जी मैंनु सांई मिला दो, चन्ना सांग लोकप्रिय गाने हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर कहा, मुझे यकीन है कि श्रोताओं को यह रोमांटिक सांग मधुर आवाजों के साथ मोहित कर देगा। यह गीत हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों को छू जाएगा। सांग के बोल लिखने वाले राजू वर्मा एक पंजाबी फिल्म लेखक हैं, जिन्हें उनकी पंजाबी फिल्मों आटे दी चिडी, मुक्लावा, लुकण मिक्सी, लड्डू बर्फी, और चल मुंदरियन के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्में लाउड स्पीकर, चिरी उड कां उड, बो मैं डार गेई, नी मैं सास कुटनी, और काँची कपडा अते मशीन प्रोडक्शन स्टेज पर हैं। सांग में मुख्य अभिनय करने वाली जैज़ सोढ़ी एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें मैं तेरी तू मेरा (2016), फैमिली 420 वन्स अगेन (2019),, द टेप ’(2016) और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। उसने आपके आ जाने से ’, इच्छाधारी नगीन’, ’पटियाला बेब्स’ नाम से टीवी शो किए हैं। इस अवसर पर जैज ने कहा कि शूटिंग हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय स्थानों में की गई है और इस तरह के अनुभवी पंजाबी कलाकारों के साथ काम करने का अवसर देने के लिए उन्होंने मैग्निफिसंट फिल्मों को धन्यवाद दिया।सांग में मुख्य अभिनय करने जिम्मी शर्मा ने 2004 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। ड्रग स्केंडल- के विषय पर पूछे जाने पर कहा कि ड्रग, हथियार ,बदमाश आदि शब्दों पर भी बैन किया जाना चाहिए।