Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

0
121

  • विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि तीसरे मैच में बेंच स्ट्रैन्थ को मौका दिया जा सकता है
  • चाहर बंधुओं के साथ ही लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है

Dainik Bhaskar

Aug 06, 2019, 12:37 AM IST

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरा और आखिरी मैच गुयाना में मंगलवार को खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी-20 के बाद संकेत दिए कि नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए थे। अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। यहां इस टी-20 के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

पंत की जगह राहुल को मिल सकता है मौका
माना जा रहा है कि दो मैचों में 0 और 4 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर लोकेश राहुल दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे। यानी उनके पास विकेट कीपिंग के साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी भी होगी। चाहर बंधुओं को भी जगह मिल सकती है। दीपक तेज गेंदबाज हैं और उनके भाई राहुल लेग स्पिनर। दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। दीपक को खलील जबकि राहुल को जडेजा की जगह शामिल किया जा सकता है। 

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज पोलार्ड पर ज्यादा निर्भर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पहले दो टी-20 से अलग हो गए थे। इसकी वजह उनकी पुरानी चोट का उबरना था। फिलहाल, ये साफ नहीं है कि वो आखिरी मैच में खेलेंगे या नहीं। कुल मिलाकर बल्लेबाजी कीरोन पोलार्ड और ब्रेथवेट के साथ ही एविन लुईस के आसपास ठहर जाती है। रोवमन पॉवेल ने दूसरे मैच में जरूर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो स्पिनर्स के सामने बहुत सहज महसूस नहीं करते। 

ये हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
जॉन कैम्पबेल, एविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल और ओशने थॉमस।