Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बॉर्डर एरिया के गांवों के पल्सर चालकों से हो रही पूछताछ, सत्कार कमेटी के मेंबर पुलिस ने उठाए

0
459

अमृतसर/तरनतारन.निरंकारी सतसंग भवन में रविवार हुए ग्रेनेड मामले में पुलिस बार्डर एरिया व आसपास के इलाकों में पल्सर चलाने वालों का रिकार्ड इकट्ठा कर रही है। इतना ही नहीं पल्सर 220 चलाने वालों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की जा रह है। वहीं पुलिस ने सत्कार कमेटी और दल खालसा समर्थकों के बारे में भी रिकार्ड एकत्रित करना शुरु किया है।

खासबात है कि कुछ माह पहले ही सत्कार कमेटी ने घर में निरंकारियों के चल रहे सतसंग को बंद करवाया था। निरंकारी सतसंग भवन पर हुए हमले के दो दिन बाद भी पंजाब पुलिस के हाथ कुछ खास सबूत नहीं लगे हैं। इतना ही नहीं हमलावरों का रूट भी वे था, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं मिलते। ऐसे में अभी तक न तो हमलावरों की पहचान कर पाई है और न ही कोई स्कैच जारी कर पाई है।

ऐसे में पुलिस अलग थ्यूरी पर काम करते हुए आसपास के इलाकों, गांवों और कस्बों में रहने वाले ऐसे युवाओं की पहचान में जुट गई है, जिनके पास काले रंग के पल्सर हैं और खासरूप से 220 सीसी का मोटरसाइकिल है। वहीं पुलिस अपना रिकार्ड भी खंगाल रही है, ताकि किसी चोरी हुए पल्सर 220 का पता उन्हें चल सके।

दल खालसा समर्थकों से भी पूछताछ जारी :
वहीं दूसरी तरफ पुलिस सत्कार कमेटी के साथ निरंकारियों के लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को लेकर भी जांच कर रही है। कुछ माह पहले ही सत्कार कमेटी के सदस्यों ने लोपोके के गांव टपियाला में एक घर में चल रहे सतसंग को बंद करवा दिया था। इतना ही नहीं सतसंग को लेकर कई बार सत्कार कमेटी और निरंकारियों के बीच झगड़े चलते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कुछ दल खालसा समर्थकों को भी पूछताछ के लिए उठाया है।

सत्कार कमेटी के प्रधान के घर रेड :
पुलिस ने तरनतारन के गांव झब्बाल में रहने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के पंजाब प्रधान भाई मनजीत सिंह के घर रेड कर उनको हिरासत में ले लिया। एक अन्य टीम ने इस कमेटी के अन्य प्रधान भाई तरलोचन सिंह के गांव सोहल स्थित घर में रेड की लेकिन वो वहां नहीं मिले। अभी तक पुलिस दो दर्जन के लगभग लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है।

भाई तरलोचन सिंह ने बताया कि उनकी कमेटी को सोची समझी साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उसत्कार कमेटी के कुछ सदस्य मंगलवार पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रूरल से मुलाकात कर उनके सदस्यों को छोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि कमेटी का इस घटना में कोई हाथ नहीं है और पुलिस उनके सदस्यों को जानबूझ कर परेशान कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Police investigation in case in Nirankari Satsang Bhawan attack