पानीपत में गौरक्षा को लेकर गौशाला सोसाइटी द्वारा गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया
कुलदीप वर्मा
– पानीपत में गौरक्षा को लेकर गौशाला सोसाइटी द्वारा गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी उत्सव में विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांय की महत्ता का वर्णन अपनी कविताओं के माध्यम से किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पहुंचे पानीपत ग्रामीण विधानसभा के विधायक ने कहा की पहले हम गाय सेवा को सर्वश्रेष्ट सेवा मानते थे लेकिन अब हमे इसे भूल गए है इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से फिर से समाज में जागरूकता आएगी , सरकार के प्रयास के साथ साथ समाज के प्रयास जरूरी है तभी हम अपनी पुरानी संस्कृति को याद रख सकेंगे।
वीओ :- पानीपत में जीटीरोड पर स्थित गौशाला सोसायटी द्वारा आज गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य समाज में गौमाता पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाज को जागरूक था वह भी स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों के माध्यम से ताकि उनकी मृदुल वाणी का प्रभाव आमजन पर पड़े। एलकेजी व् यूकेजी के बच्चो ने अपनी मीठी बोली द्वारा गौमाता की सेवा व् गौमाता द्वारा की जाने वाली आम लोगो की सेवा बारे बताया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पानीपत ग्रामीण विधानसभा के विधायक ने भी गोरक्षा को लेकर कहा की हम सर्वश्रेश्ट सेवा को भूलते जा रहे है हम सबको गौरक्षा के के लिए आगे आना चाहिए गौसेवा तो अब प्रॉफिटेबल हो गई है जहाँ इसका दूध स्वास्थय वर्धक है वहीं गोमूत्र से विभिन्न दवाइयां भी बनती है इसलिए किसान भाइयों व् गौ पालको को इन्हे सड़को पर नहीं छोड़ना चाहिए।