Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पांचवां वनडे आज, भारत की इस साल देश में पहली सीरीज जीतने पर नजर

0
434

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचोंकी सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे गुरुवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई रहा था। यदि भारतआज का मुकाबला जीत लेता है तो उसकी इस साल घर में पहली वनडे सीरीज जीत होगी। यह उसकी इस साल घरेलू मैदान पर पहली वनडे सीरीज भी है।

सात साल पहले विंडीज ने भारत में जीती थी वनडे सीरीज
पिछले तीन साल से टीम इंडिया ने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार उसे 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से हराया था। वेस्टइंडीज पिछले सात साल से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया। उसने आखिरी बार 2011 में भारत को उसकी ही धरती पर 4-1 से हराया था। तब से वेस्टइंडीज की भारत में यह तीसरी वनडे सीरीज है। 2011 के बाद से दोनों सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से विजयी रही थी।

धोनी के पास भारत के लिए 10 हजार रन पूरे करने का मौका
महेंद्र सिंह धोनी यूं तो वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन भारत की ओर से खेलते हुए उन्होंने 328 वनडे में 49.74 की औसत से 9999 रन ही बनाए हैं। वे वर्ल्ड इलेवन की तरफ से भीखेले हैं।पांचवें वनडे में यदि उन्होंने एक रन भी बना लिया तो वे अपने देश की ओर से खेलते हुए 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए अभी सिर्फ सचिन तेंडुलकर (18426 रन), राहुल द्रविड़ (10768 रन), सौरव गांगुली (11221 रन) और विराट कोहली (10199 रन) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाएं हैं।

शिखर धवन बन सकते हैं पांच हजारी
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए चौथे वनडे में 38 रन की पारी खेली थी। उनके 114 वनडे में 4929 रन हो गए हैं। तिरुवनंतपुरम में यदि वे 71 रन और बना लेते हैं, तो टीम के लिए पांच हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे। भारत की ओर से सचिन, द्रविड़, गांगुली, कोहली, धोनी के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), युवराज सिंह (8609), वीरेंद्र सहवाग (7995), रोहित शर्मा (7391), सुरेश रैना (5615), अजय जडेजा (5359), गौतम गंभीर (5238) यह आंकड़ा छू पाएं हैं।

रोहित के पास गांगुली के शतकों की बराबरी का मौका
रोहित शर्मा इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं। यदि वे आखिरी वनडे में भी शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक की बराबरी कर लेंगे और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। हालांकि, गांगुली ने 22 शतक लगाने के लिए 300 पारियां खेली थीं। यदि रोहित ने आज के मैच में शतक लगाया तो वे 187वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करेंगे।

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल पर यह पहला वनडे
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे होगा। यहां अब तक सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुआ है। पिछले साल 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए उस मैच को भारत ने छह रन से जीता था। हालांकि, बारिश के कारण यह मुकाबला 8-8 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 61 रन ही बना पाई थी।

भारत ने इस साल तीन देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेली

किसके खिलाफ मैदान नतीजा तारीख
द.अफ्रीका डरबन भारत 6 विकेट से जीता 01-02-2018
द.अफ्रीका सेंचुरियन भारत 9 विकेट से जीता 04-02-2018
द.अफ्रीका केपटाउन भारत 124 रन से जीता 07-02-2018
द.अफ्रीका जोहानिसबर्ग द.अफ्रीका 5 विकेट से जीता 10-02-2018
द.अफ्रीका पोर्ट एलिजाबेथ भारत 73 रन से जीता 13-02-2018
द.अफ्रीका सेंचुरियन भारत 8 विकेट से जीता 16-02-2018
इंग्लैंड नॉटिंघम भारत 8 विकेट से जीता 12-07-2018
इंग्लैंड लार्ड्स इंग्लैंड 86 रन से जीता 14-07-2018
इंग्लैंड लीड्स इंग्लैंड 8 विकेट से जीता 17-07-2018
वेस्टइंडीज गुवाहाटी भारत 8 विकेट से जीता 21-10-2018
वेस्टइंडीज विशाखापट्टनम मुकाबला टाई रहा 24-10-2018
वेस्टइंडीज पुणे वेस्टइंडीज 43 रन से जीता 27-10-2018
वेस्टइंडीज मुंबई भारत 224 रन से जीता 29-10-2018

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडेय।

वेस्टइंडीजः जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियन एलन, सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), अलजारी जोसेफ, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशेन थॉमस।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

india vs west indies odi series fifth match preview news and updates
india vs west indies odi series fifth match preview news and updates
india vs west indies odi series fifth match preview news and updates