Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार लगातार जारी

0
274

पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार लगातार जारी

सीआईए होडल टीम ने करोड़ों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजा को नशे के 6 सौदागरों सहित बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी

आरोपियों से बरामद ट्रक से उड़ीसा से लाया गया 1369.75 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत सवा दो करोड़ रुपए है।

आरोपियों ने मादक पदार्थ को ट्रक में नारियल फलों के बीच छुपाया हुआ था

आरोपियों में से एक पिस्टल धारी आरोपी स्पेशल सेल साकेत दिल्ली में सहायक उप निरीक्षक पद पर है तैनात

श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बतलाया कि जिला पुलिस की सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंग शेर की टीम में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार आज दिनांक 01.03.2022 को अपनी टीम के साथ बा सवारी गाडी सरकारी के बराये गस्त पडताल जुराईम हसनपुर चौक होडल मौजूद था कि इसी दौरान विश्वनीय सुत्रो से सुचना प्राप्त हुई की एक ट्रक नम्बर RJ-20-GB-8399 मे दो नशे के सौदागर जिनके नाम मौहम्मद पुत्र अब्दुला जाति मेव निवासी खेडली नानु राजस्थान वा आसिफ पुत्र बसीर जाति मेव निवासी बाबुपुर तहसील हथीन जिला पलवल वा एक वरना कार नम्बर HR-96-3618 मे चार नशा तस्कर शोयब पुत्र गोरेखाँन.आस मौहम्मद पुत्र असगर निवासीयान सुल्तानपुर जिला नुँह मेवात वा लखपत पुत्र ईदरिश निवासी दोहा . तौफिक पुत्र नसरू निवासी भुडकी नंगली जिला नुँह मेवात मिलकर नशा का व्यापार करते है और आज भी मादक पदार्थो की तस्करी हेतु ट्रक मे गांजा पत्ती उडीसा से ट्रक मे भरकर पलवल होते हुये फिरोजपुर झिरका के लिये जायेंगे। सुचना पर नाका करमन बार्डर होडल पर नाकाबंदी करके ट्रक उपरोक्त को पायलेट कर रही उपरोक्त गाडी बरना एवम ट्रक को साथी कर्मचारी की मदद से काबु किया गया। आरोपियो मे से आरोपी शोयब की तलाशी मे एक पिस्टल बरामद हुई तथा पुछताछ मे आरोपी दिल्ली पुलिस मे सहायक उप-निरिक्षक के पद पर तैनात है। बरामद ट्रक मे नशीला पदार्थ होने की पक्की खबर होने पर राजपत्रित अधिकारी संजीव नागर तहसीलदार साहब होडल की मौजुदगी मे तलाशी ली तो ट्रक से गांजा के 44 पैकेट बरामद हुये। जिनका कुल वजन 1369.75 किलोग्राम बरामद हुआ।

आगे जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियान के खिलाफ इस सम्बंध मे NDPS ACT & A.ACT की सम्बंधित धाराओ मे अभियोग अंकित किया गया। मादक पदार्थो की इस बडी तस्करी के स्त्रोत एवंम नेटवर्क(जाल) का पता लगाने के लिये आरोपियो रिमाण्ड पर हासिल किया जायेगा।

सीआईए होटल एवं एंटी नारकोटिक्स सेल की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशंसा करते हुए जवानों का उत्साह वर्धन के लिए प्रशंसा पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की है।