Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पचकुलां 29 अक्तूबर: आर के ककड जी ने कहा बडोदा की जित सुनिश्चित पचकुलां से बड़ौदा गया शिसमडल इस उपचुनाव के माध्यम से बड़ौदावासियों के पास बहुत ही अच्छा मौका आया है जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को सबक सिखाने का। भाजपा ने अपनी जनविरोधी नीतियों से देश, प्रदेश को आज बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जब से ये चौकीदार आए हैं तब से देश को बर्बाद करने और बेचने में लगे हैं। बरौदा उपचुनाव में हार के साथ ही बैसाखियों पर टिकी यह सरकार गिर जाएगी और राज्य में 36 बिरादरी के हितों की रक्षा करने वाली कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह बात पूर्व सिटी कांग्रेस प्रधान व पूर्व पार्षद आर के ककड ने कहा बरौदा हलके में आधा दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते हुऐ कहा भाजपा के देश, प्रदेश का हर वर्ग प्रताडि़त है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। भाजपा सरकार ने रेल बेच दी, रेलवे स्टेशन बेच दिए, एलआईसी बेच दी, यहां तक की तेजस विमान बनाने वाली कंपनी भी बेचने के लिए बोली लगवाई गई। हरियाणा सरकार स्कूल बेचने की भी कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने तो वहां के सरकारी स्कूलों का निजीकरण शुरू भी कर दिया है। केन्द्र सरकार कहती है कि एमएसपी रहेगा। कैसे विश्वास करें इतने झूठे लोगों पर। पहले बोलते थे कि एफडीआई नहीं लाएंगे। निजीकरण नहीं करेंगे। हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। काला धन लाएंगे। ले आए काला धन। उल्टा देश के धन को भी खा गए। आर के ककड ने कहा कि कृषि व किसान विरोधी केन्द्र सरकार के तील नए कानून देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र हैं। इन कानूनों से किसान ही नहीं, बल्कि मंडिया खत्म होने से लाखों करोड़ मजदूर, आढ़ती, मुनीम, ढुलाईदार, ट्रांसपोर्टर, शेलर आदि की रोजी रोटी और आजीविका अपने खत्म हो जाएगी। आर के ककड ने कहा कि इस उपचुनाव में आप सभी लोग एकजुटता का ऐसा संदेश दो, ताकि दिल्ली तक आपकी आवाज पहुंचे कि देश के अन्नदाता को मारने की साजिश जो सरकार रचेगी उसका वोट की ताकत से जनता जवाब देगी। उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी तमाम ओच्छे हथकंडे अपनाएगी, लेकिन आप सबको बिना किसी दबाव में आए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में अपना एक-एक कीमत वोट देकर जनविरोधी सरकार को सबक सिखाना है। इस दौरान हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव विवेक बासलं,व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा जी व पूर्व मुख्यमंत्री चोधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा मैबर दिपेनदर सिंह हुड्डा ईन सभी नेताओं से मिले पचकुलां से गये वरीशट कांग्रेस नेता आर के ककड, व कुलवंत गिल,दलवीर वाल्मीकि,आर सी शर्मा व अन्य लोग जो पचकुलां से गये थे चोधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने ख़ास तोर पर आर के ककड जी को बड़ौदा के पंजाबी इलाक़े मै घर घर जा कर वोट पकी करने को कहा ओर आर के ककड जी कहा के बडोदा की जित सुनिश्चित है 30000 से उपर की लिड ले कर कांग्रेस जितेगी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे

0
127

पचकुलां 29 अक्तूबर: आर के ककड जी ने कहा बडोदा की जित सुनिश्चित पचकुलां से बड़ौदा गया शिसमडल इस उपचुनाव के माध्यम से बड़ौदावासियों के पास बहुत ही अच्छा मौका आया है जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को सबक सिखाने का। भाजपा ने अपनी जनविरोधी नीतियों से देश, प्रदेश को आज बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जब से ये चौकीदार आए हैं तब से देश को बर्बाद करने और बेचने में लगे हैं। बरौदा उपचुनाव में हार के साथ ही बैसाखियों पर टिकी यह सरकार गिर जाएगी और राज्य में 36 बिरादरी के हितों की रक्षा करने वाली कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह बात पूर्व सिटी कांग्रेस प्रधान व पूर्व पार्षद आर के ककड ने कहा
बरौदा हलके में आधा दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते हुऐ कहा
भाजपा के देश, प्रदेश का हर वर्ग प्रताडि़त है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। भाजपा सरकार ने रेल बेच दी, रेलवे स्टेशन बेच दिए, एलआईसी बेच दी, यहां तक की तेजस विमान बनाने वाली कंपनी भी बेचने के लिए बोली लगवाई गई। हरियाणा सरकार स्कूल बेचने की भी कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने तो वहां के सरकारी स्कूलों का निजीकरण शुरू भी कर दिया है। केन्द्र सरकार कहती है कि एमएसपी रहेगा। कैसे विश्वास करें इतने झूठे लोगों पर। पहले बोलते थे कि एफडीआई नहीं लाएंगे। निजीकरण नहीं करेंगे। हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। काला धन लाएंगे। ले आए काला धन। उल्टा देश के धन को भी खा गए।
आर के ककड ने कहा कि कृषि व किसान विरोधी केन्द्र सरकार के तील नए कानून देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र हैं। इन कानूनों से किसान ही नहीं, बल्कि मंडिया खत्म होने से लाखों करोड़ मजदूर, आढ़ती, मुनीम, ढुलाईदार, ट्रांसपोर्टर, शेलर आदि की रोजी रोटी और आजीविका अपने खत्म हो जाएगी।
आर के ककड
ने कहा कि इस उपचुनाव में आप सभी लोग एकजुटता का ऐसा संदेश दो, ताकि दिल्ली तक आपकी आवाज पहुंचे कि देश के अन्नदाता को मारने की साजिश जो सरकार रचेगी उसका वोट की ताकत से जनता जवाब देगी। उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी तमाम ओच्छे हथकंडे अपनाएगी, लेकिन आप सबको बिना किसी दबाव में आए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में अपना एक-एक कीमत वोट देकर जनविरोधी सरकार को सबक सिखाना है। इस दौरान हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव विवेक बासलं,व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा जी व पूर्व मुख्यमंत्री चोधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा मैबर दिपेनदर सिंह हुड्डा ईन सभी नेताओं से मिले पचकुलां से गये वरीशट कांग्रेस नेता आर के ककड, व कुलवंत गिल,दलवीर वाल्मीकि,आर सी शर्मा व अन्य लोग जो पचकुलां से गये थे चोधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने ख़ास तोर पर आर के ककड जी को बड़ौदा के पंजाबी इलाक़े मै घर घर जा कर वोट पकी करने को कहा ओर आर के ककड जी कहा के बडोदा की जित सुनिश्चित है 30000 से उपर की लिड ले कर कांग्रेस जितेगी
बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे