रेवाड़ी | भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति बावल के तत्वावधान से गांव इब्राहिमपुर में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को समापन किया गया। शिविर की शुभारंभ जिला योग प्रचारक विनोद कुमार ने करते हुए साधकों को योगिग जॉगिंग, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। तहसील प्रभारी जसबीर आर्य ने साधकों को रोग अनुसार आसनों का अभ्यास कराया। योग शिक्षक सतबीर ढिल्लो ने साधकों को प्रणाम का महत्व बताते हुए योग क्रियाओं को दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today