Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान से 61% अधिक रन बनाए, सालभर में 27% ज्यादा मैच जीते

0
215

  • इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों ने 1573 वनडे में 41700 रन बनाए
  • पाकिस्तान के इतने ही बल्लेबाज 1056 वनडे में 25764 रन बना पाए

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 16 जून को होना है। यह कितना रोमांचक होगा कि इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मैच के 25 हजार टिकट 48 घंटे में ही बिक गए थे। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 6 बार भिड़ चुके हैं। सभी में टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल रही है।

इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गईं दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। उसके 15 बल्लेबाजों ने अब तक 1573 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 41700 रन बनाए हैं। वहीं, पाकिस्तान के इतने ही बल्लेबाज 1056 वनडे में अब तक 25764 रन ही बना पाए।

पिछले एक साल में भारत का सक्सेस रेट 62.96%
दोनों के पिछले एक साल के प्रदर्शन के मामले में भी टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है। पाकिस्तान ने पिछले एक साल में 28 वनडे खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ 10 में जीत हासिल करने में सफल रहा है। 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, यानी उसका सक्सेस रेट 35.71% ही रहा। भारत ने पिछले एक साल में 27 वनडे खेले। इसमें से उसने 17 में जीत हासिल की। 8 मुकाबले में उसे हार मिली, जबकि 2 मैच टाई रहे।

धोनी-विराट ही 10 हजार के पार
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी 200 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ही 200 से ज्यादा वनडे खेल पाए हैं। ये दोनों ही अपनी टीम में 5000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, भारत की ओर से विराट, रोहित, शिखर धवन और धोनी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। विराट और धोनी के 10 हजार से भी ज्यादा रन हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के मुकाबले भारतीयों के 2.13 गुना शतक

इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज अब तक 92 शतक लगा चुके हैं। इनमें विराट के 41, रोहित के 22, धोनी के 10, शिखर के 16 और लोकेश राहुल का एक शतक शामिल है। वहीं, पाकिस्तान के मामले में यह संख्या आधे से भी कम है। उसके 7 बल्लेबाज अब तक 43 शतक ही लगा पाए हैं। इनमें कप्तान सरफराज अहमद के 2, बाबर आजम के 9, फख्र जमां के 4, हैरिस सोहेल के 2, इमाम-उल-हक के 6, मोहम्मद हफीज के 11 और शोएब मलिक के 9 शतक शामिल हैं।

वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को 100 से ज्यादा वनडे का अनुभव

टीम इंडिया मैच रन हाइएस्ट 100
विराट कोहली 227 10843 183 41
रोहित शर्मा 206 8010 264 22
जसप्रीत बुमराह 49 18 10* 0
युजवेंद्र चहल 41 34 18* 0
शिखर धवन 128 5355 143 16
महेंद्र सिंह धोनी 341 10500 183* 10
रविंद्र जडेजा 151 2035 87 0
केदार जाधव 59 1174 120 2
दिनेश कार्तिक 91 1738 79 0
कुलदीप यादव 44 100 19 0
भुवनेश्वर कुमार 105 523 53* 0
मोहम्मद शमी 63 131 25 0
हार्दिक पंड्या 45 731 83 0
लोकेश राहुल 14 343 100* 1
विजय शंकर 09 165 46 0
कुल 1573 41700   92

मोहम्मद हफीज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तानी टीम मैच रन हाइएस्ट 100
सरफराज अहमद 106 2128 105 2
आसिफ अली 16 342 52 0
बाबर आजम 64 2739 125* 9
फख्र जमां 36 1642 210* 4
हैरिस सोहेल 34 1320 130 2
हसन अली 49 237 59 0
इमाद वसीम 46 778 63* 0
इमाम-उल-हक 28 1387 151 6
मोहम्मद आमिर 51 352 73* 0
मोहम्मद हफीज 210 6361 140* 11
मोहम्मद हसनैन 5 28 28 0
शादाब खान 34 294 54 0
शाहीन अफरीदी 14 41 19* 0
शोएब मलिक 284 7526 143 9
वहाब रियाज 79 589 54* 0
कुल 1056 25764   43