Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

चंडीगढ़ में कोरोनावायरस के 28 नए केस, कुल मामले 263 हुए, अकेले बापूधाम से ही 150

0
161
  • किलर कोरोना, पंजाब में 20 नए केस, अब तक कुल 2181 लोग संक्रमित
  • चंडीगढ़ में तीन दिन की एक बच्ची की मौत, नए केसों में 6 सेक्टर 30 से

दैनिक भास्कर

May 25, 2020, 09:03 AM IST

चंडीगढ़. चंडीगढ़ में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में कोराेना संक्रमितों की संख्या 263 पहुंच गई है। इनमें से अकेले बापूधाम से 150 मरीज हैं। रविवार को कोरोना से तीन दिन की एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं, इनमें बापूधाम से 22 और छह मरीज सेक्टर तीस के हैं। वहीं पंजाब में रविवार को 20 नए केस आए। इनमें 2 परिवारों के 9 लोग भी शामिल हैं।

पठानकोट व अमृतसर में 7-7, होशियारपुर में 4 व गुरदासपुर में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आंकड़ा अब 2181 पहुंच गया है। पठानकोट में जिन 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनमें 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं। उनके परिवार के एक सदस्य 21 मई को संक्रमित पाया गया था। रविवार को उसी व्यक्ति के परिवार में उसके बेटे, भाई-भाभी, 2 बच्चों व उसके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पंजाब में अब तक 2181 संक्रमित हुए हैं, 3968 की रिपोर्ट पेंडिंग है।

कोरोना से बचाव को लेकर एम्स बठिंडा ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना को लेकर एम्स बठिंडा ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट, लीवर, किडनी, कैंसर, सीओपीडी या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एम्स अस्पताल के चीफ प्रबंधक डाॅ. सतीश गुप्ता ने ज्यादा खतरा बुजुर्गों के लिए बताया है। साथ ही उन्हें सलाह दी है।

इन्हें बनाएं अपनी आदत

हरियाणा 1 दिन में 48 नए मरीज, 15 ठीक होकर लौटे, रोज औसतन 41 केस आ रहे

हरियाणा में लॉकडाउन के चौथे चरण का एक सप्ताह बीत चुका है। इन 7 दिन में कोरोना के औसतन हर दिन 41 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 48 नए केस मरीज मिले हैं। फरीदाबाद मे 14, गुड़गांव में 9, करनाल में 8, रेवाड़ी और सोनीपत में 5-5, झज्जर व कुरुक्षेत्र में 2-2, पानीपत, रोहतक और कैथल में 1-1 केस सामने आया है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1188 हो गई है। वहीं, 15 मरीज ठीक होकर लौटे हैं।

इनमें गुड़गांव के 8, फरीदाबाद के 5, रेवाड़ी व फतेहाबाद के 1-1 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वालाें का आंकड़ा 765 हो गया है। राज्य में 17 मौतें हो चुकी हैं। अब 406 एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती है। यानी अभी भी 34.50% मरीज एक्टिव हैं। 

बेटी को दिया था जन्म, ठीक होकर आ चुकी हंै घर, साथ मनाएंगे पहली ईद

बहादुरगढ़ | अर्बूनिशा ने कोरोना से लड़ते हुए ही पीजीआई में बेटी को जन्म दिया था। तब वह बच्ची को हाथ तक नहीं लगा सकी थीं। मां ने धैर्य रखते हुए केवल वीडियो कॉल से ही लाडली को देखा था। डिब्बे में ही अपना दूध बच्ची को भेजती थीं। 22 मई को ठीक होकर घर आ चुकी हैं और अपनी लाडली के साथ हैं। अर्बूनिशा का कहना है कि बच्ची की पहली ईद सब साथ मिलकर मनाएंगे।

हिमाचल में 16 नए केस, 10 ऊना से, 2 हमीरपुर से, कांगड़ा, मंडी, चंबा व बिलासपुर से भी मामले

हिमाचल में काेराेना के मामले बढ़ते ही जा रह हैं। रविवार काे प्रदेश में 9 नए केस आए, इनमें ऊना से 10, हमीरपुर से 2, मंडी, चंबा, कांगड़ा अाैर बिलासपुर से एक-एक मामला है। नए आए संक्रमितों में छह लोग मुंंबई से लौटे थे और एक दिल्ली से। अब काेराेना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 201 हाे गई है,  इनमें से 132 एक्टिव केस हैं। ऊना जिला में 15 घंटे के भीतर ही 10 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से तीन मामले शनिवार देर रात के हैं।