Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कोरोना संबंधित सभी जिज्ञासाओं , परेशानियों ( बीएड ,ऑक्सीजन , दवाओं ) की जानकारी की हेल्पलाइन लांच

0
87

चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन (क्राफेड) द्वारा फ्री कोविड हेल्पलाइन @ व्हाट्सएप 9781999550 और 7009262024 डॉ आर एस बेदी और डॉ एच के खरबंदा की टीमों के सहयोग से लांच

नि: शुल्क कोविड हेल्पलाइन सभी संदेहों, कोरोना वायरस, वैक्सीन, कोविड 19 के उपचार प्रोटोकॉल और कोरोना फेक न्यूज आदि के बारे में सभी शंकाओं का निवारण किया जायेगा
चंडीगढ़ 20 April
हितेश पुरी चेयरमैन चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन ने कहा कि डीसी चंडीगढ़ ने गंभीर स्थिति से निपटने के लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि से सहयोग की मांग की थी इसलिए हमने सरकार की हेल्पलाइन के अलावा यह पहल की है, हमने अपनी आरडब्ल्यूए और डॉ आरएस बेदी और डॉ एच के खरबंदा की टीमों को ट्राइसिटी के पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए टीम में शामिल किया है। चाहे वह अस्पताल में बेड , दवा, टीका, ऑक्सीजन की उपलब्धता हो या भोजन, परामर्श, बुजुर्गों की मदद करने या हमारे आरडब्ल्यूए वालंटियर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक पूरे दिन कॉल करने में मदद करेगा।
डॉ आर एस बेदी ने कहा कि बार-बार हम कोरोना वायरस से बचने के लिए उचित मास्क और समय पर टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं और अब इस हेल्पलाइन के माध्यम से हम फिर से लोगों की मदद के लिए सिर्फ एक कॉल दूर होंगे।
डॉ एच के खरबंदा ने कहा कि हम फर्जी खबरों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से वायरस के बारे में नवीनतम जानकारी के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं, लेकिन आम आदमी के सवालों का जवाब देने के लिए दूसरी लहर की अत्यधिक संक्रामकता को देखते हुए उनके डर और तनाव को दूर करना होगा।

डॉ आर एस बेदी डायरेक्टर बेदी हॉस्पिटल और पास्ट प्रेजिडेंट आईएमए चंडीगढ़ ने कहा कि आने वाले समय में व्यापक जानकारी देने के लिए इस टीम में और टीम के सदस्य शामिल होंगे।

बेदी अस्पताल के निदेशक डॉ बेदी ने कहा कि हम नागरिक और एक चिकित्सक के रूप में इस संकट की घड़ी में प्रशासन और सभी कल्याण संघों की सहायता करना चाहेंगे ताकि आमजन महामारी से सुचारु रूप से लड़ पाएं