Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, पंजाब से मध्यप्रदेश तक शीत-लहर

0
202

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीत-लहर का असर बढ़ गया है। हिमाचल के शिमला, मनाली, किन्नौर और डलहौजी समेत कई इलाकों में रविवार को भारी बर्फबारी हुई है। उधर, जम्मू में वैष्णोदेवी मंदिर की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में मसूरी के धनौटी और सुरकंडा इलाकों में रविवार से शुरू हुआ हिमपात का दौर सोमवार को भी जारी है।

दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह धुंध छाई रही। इसकी वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट लेट हैं। दिल्ली से गुजरने वाली 13 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

उत्तराखंड : पहाड़ो पर बिछी बर्फ की चादर
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र में सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उधम सिंह नगर, हरिद्वार, हेमकुंड साहेब और औली में बर्फ की चादर बिछ गई है। रविवार को मसूरी में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, उत्तरकाशी में 3 डिग्री, अलमोड़ा में 2.3 डिग्री और मुक्तेश्वर में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राज्य में पिथौरागढ़ 1.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहा। विजबिलिटी कम होने की वजह से यमनोत्री और गंगोत्री के हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

d

उत्तरप्रदेश : शीतलहर से पांच डिग्री लुढ़का पारा
उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने उत्तरप्रदेश ठंड बढ़ा दी है। लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश से रविवार को ठिठुरन और बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा, लेकिन बर्फीली हवा की वजह से कंपकंपाती सर्दी से राहत नहीं मिली पा रही है। राज्य के ज्यादतर हिस्सों में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

मध्यप्रदेश : दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ा
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के अासमान पर बना प्रेरक चक्रवात हरियाणा की तरफ चला गया है इससे। हवा का उत्तर की तरफ हो रहा है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में रात का तापमान तो बढ़ा है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में सुबह साढ़े छह बजे जीरो विजिबिलिटी रही।

हरियाणा : नारनौल में 3.5 डिग्री पर पहुंचा पारा
पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड का दौर लौट आया है। हरियाणा के नारनौल में रविवार को न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री नीचे था। इलाके में यह सबसे सर्द स्थान रहा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates
weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates
weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates
weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates
weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates
weather jammu kashmir uttarakhand snowfal all over india cold waves news and updates