राई.विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला की जनसभा रविवार को मुरथल गांव में हुई। यहां घूंघट की आड़ में एक इनेलो नेत्री ने हाथ जोड़कर समर्थन की मांग की। मुरथल में महिला की ससुराल है। मुरथल गांव के पूर्व सरपंच अत्तर सिंह आंतिल की पुत्रवधू ज्योति आंतिल जनसभा में आई हुई थीं।
जब मंच से नेता भाषण दे रहे थे तो अचानक उसे भी जोश आ गया। वह महिलाओं की कतार से उठकर सीधे मंच पर पहुंची अाैर बोलीं कि मुझे भी कुछ बोलना है। मंच संचालन ने उसे माइक थमा दिया। ज्योति घूंघट में बोलीं- सामने गांव के बुजुर्ग बैठे हैं, इसलिए थोड़ा सा शर्माना भी अच्छा हो सै। मैं यहां की बहू सूं और आपसे हाथ जाेड़कर इनेलो के लिए समर्थन मांग रही हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today