Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

अजहर ने रायडू को हताश क्रिकेटर बताया, तो जवाब मिला- इसे व्यक्तिगत लड़ाई मत बनाइए

0
133

  • रायडू ने तेलंगाना के मंत्री से की थी एचसीए में भ्रष्टाचार की शिकायत
  • रायडू ने अजहर से कहा- ईश्वर ने आपको सफाई को मौका दिया है

Dainik Bhaskar

Nov 25, 2019, 05:53 PM IST

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन से व्यक्तिगत झगड़े में नहीं उलझने और गलत लोगों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने ये बात अजहर की उस टिप्पणी के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने रायडू को एक हताश क्रिकेटर बताया था। दरअसल शनिवार को रायडू ने एक ट्वीट करते हुए एचसीए में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और तेलंगाना सरकार के एक मंत्री से इसमें दखल देने की अपील की थी। जब अजहर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने रायडू को ‘फ्रस्ट्रेटेड (हताश) क्रिकेटर’ कहा था।

अजहर को जवाब देते हुए रायडू ने रविवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाय अजहर, कृपया इसे व्यक्तिगत मसला मत बनाइए। ये मामला हम दोनों से कहीं बड़ा है। हम दोनों जानते हैं कि एचसीए में क्या चल रहा है। ईश्वर ने आपको हैदराबाद क्रिकेट की सफाई करने का एक मौका दिया है। मैं जोर देकर आपसे गुजारिश करता हूं कि आप खुद को इन मौसमी ठगों से दूर रखें। इस तरह आप भविष्य के क्रिकेटर्स की पीढ़ियों को बचा लेंगे।’

मंत्री से की थी भ्रष्टाचार की शिकायत

इससे पहले शनिवार को रायडू ने तेलंगाना सरकार के उद्योग और नगरीय प्रशासन मंत्री केटी रामा राव से एचसीए में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘हेलो सर, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(एचसीए) में फैले भ्रष्टाचार को देखें और उस पर ध्यान दें। जब तक हैदराबाद टीम में पैसों और भ्रष्ट लोगों का दखल जारी रहेगा, तब तक कैसे एक बेहतरीन टीम बन सकती है।’

विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर संन्यास की घोषणा की थी

इससे पहले विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में चयन न होने से नाराज होकर उन्होंने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। लेकिन एक महीने बाद ही वो अपने फैसले से पलट गए और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को ई-मेल भेजकर दोबारा मैदान पर उतरने की इच्छा जताई।

रायडू का अंतर्राष्ट्रीय करियर

रायडू ने भारत की ओर से 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें से वनडे की 50 पारियों में उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन और टी20 की 5 पारियों में 10.5 की औसत से 42 रन बनाए हैं। 

DBApp