अम्बाला सिटी.नशे की हालत में 25 वर्षीय एक युवक कुएं में गिर गया। उसे बचाने उतरे 4 युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। कुएं में गिरे युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना अम्बाला के बकनौर में रविवार शाम करीब 5:15 बजे की है।
पेशे से मजदूर25 वर्षीय संजू नशे की हालत में कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात मंजीत ने कुएं में छलांग लगा दी। उनके पीछे-पीछे भाई सुरेंद्र भी कूद गए। मंजीत और सुरेंद्र को कुएं में डूबता देख जयमल उर्फ सोनी, कमल व वजीर भी कूद गए। एक के बाद एक 5 लोगों के कुएं में छलांग लगाने की बात का पता चलते ही गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने देसी जुगाड़ की मदद से उन्हें कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे बाद सभी लोगों को कुएं से बाहर निकालने के बाद अस्पताल लाया गया। मगर, वहां मंजीत (32), सुरेंद्र (28), जयमलउर्फ सोनी (18) और कमल (21) को मृत घोषित कर दिया गया। संजू की हालत ठीक है, जबकि वजीर (23) दहशत में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today