इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज 3 दिन में दूसरी बार डबल डिजिट में ही सिमटा

0
403

खेल डेस्क. इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में आठ विकेट से हराया। इसी के साथ उसने सीरीज 3-0 से जीत ली। रविवार रात खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 71 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टीम का टी20 का तीसरा सबसे कम स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 10.3 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम इसके पहले 8 मार्च को खेले गए दूसरे मैच में अपने न्यूनतम स्कोर 45 पर सिमट गई थी।

  1. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज 13 ओवर में 71 रन बनाकर आउट हो गई। सात बल्लेबाज के दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जवाब में एलेक्स हेल्स (20) और जॉनी बेयरस्टो (37) ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। जो रूट 4 और कप्तान इयान मोर्गन 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

  2. टीम ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। डेविड विलि मैन ऑफ मैच रहे। क्रिस जॉर्डन मैन ऑफ द सीरीज बने। इसके पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। वहीं, टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीती थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      England beats West Indies in 3rd t20