सेक्टर 17 प्लाजा में नशे की समस्या को लेकर धुआँ-धुआँ जिंदगी नाटक का मंचन
चण्डीगढ़ : नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है। पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी इस नशा तस्करी में उतर गई हैं। नशे को खत्म करने लिए पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहें हैं लेकिन क्षेत्र में नशे की तस्करी नहीं रुक पा रही है। सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और यशस्वी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले धुआँ-धुआँ जिंदगी नाटक का मंचन सेक्टर 17 प्लाजा में किया गया। बरिंदर सिंह द्वारा लिखित है नाटक का निर्देशन दलजीत सिंह ने किया। बरिंदर सिंह ने बताया कि सिटी थिएटर आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने नाटक के जरिए संदेश दिया कि आज के दौर में युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने पर तुला है। इस नाटक के जरिये कलाकारों ने बताया कि नशे के चंगुल में फंसने वाले युवाओं की भविष्य में कैसी दुर्गति होने वाली है। युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। इसके लिए वह किसी को नशा करते हुए देखते हैं, तो उसके बारे में उसके परिजनों को बताकर उसे इससे छुटकारा दिलाए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दें। नशे को खत्म करने में जहां तक संभव हो, भरपूर प्रयास करे। नाटक में कलाकार रंजीत सिंह, सौरभ, दीप सिंह ओर जॉन ने अपने अभिनय से नाटक में जान डाल दी।