मुंबई. 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने और कांग्रेस का प्रचार करने की खबरों पर सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि न ही वे चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बॉलीवुड सेलेब्स से अपील की थी कि वे लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक करें। वहीं, कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि पार्टी इंदौर से सलमान खान को टिकट देना चाहती है। एमपी के कांग्रेस प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी से की थी बात…
एमपी के एक कांग्रेस प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी से कहा था कि पार्टी के नेता सलमान खान से कॉन्टेक्ट बना रहे हैं और उनसे पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि सलमान उनकी पार्टी के लिए इंदौर से चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि, सलमान ने अब किसी भी पार्टी के लिए प्रचार करने और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बता दें, सलमान का जन्म इंदौर में हुआ था। यही वजह है कि कांग्रेस में उन्हें वहां से चुनाव लड़ाने की बात कही गई थी।
Contrary to the rumours I am not contesting elections nor campaigning for any political party..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019
प्रियंका चोपड़ा की खिंचाई की
– हाल ही में सलमान खान एक इवेंट में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और डेटिंग ऐप को लेकरप्रियंका चोपड़ा की खिंचाई भी कर दी। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले एक डेटिंग ऐप लॉन्च की थी। इस ऐप को लेकर जब सलमान से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उनके फोन में ऐसा कोई ऐप नहीं है। इसके बाद जब प्रियंका का जिक्र किया गया तो सलमान ने एकदम मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने निक जोनस के साथ शादी कर ली है तो उन्हें डेटिंग ऐप की क्या जरूरत है? बताते चलें, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' के लिए प्रियंका चोपड़ा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था। लेकिन अपनी शादी के चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद सलमान उनसे काफी नाराज थे। बाद में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया। गौरतलब है कि 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today