कोयम्बटूर.करुमथम्पट्टी शहर के बाहरी इलाके अमली नगर में शनिवार को 38 साल केसरकारी शिक्षकने मां, पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारने के बादआत्महत्या कर ली।पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। इसमें शिक्षकजे एंटनी अरोकीदास (38)ने लिखा है कि वह 12 साल से पीठ दर्द से पीड़ित हैं। उन्हें कोयंबटूर के करुमथम्पट्टी से तिरुपुर के स्कूल तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। यह काफी तकलीफ देने वाला है।
बाकीमृतकों में एंटनी की मां जे भुवनेश्वरी (65), पत्नी शोभना (30), ऋतिक माइकल (7) औररिया अंजली (2) शामिल हैं।जे एंटनीतिरुप्पुर कूलिपलयम शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेंशिक्षक थे।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
शनिवार को एंटनी के घर से काफी देर तक कोई नहीं निकला तोपड़ोसियों नेकई बार दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिला तो करुमाथम्पट्टी पुलिस को सूचना दी। पुलिस कोएंटनी का शवछत से बंधी रस्सी से लटका मिला। उनकी मां, पत्नी औरदोनोंबच्चे बिस्तर पर मृत मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today